बलरामपुर

हाथी का उत्पात, बाल-बाल बचे लोग, फसलों को नुकसान पहुंचा रहा
16-Apr-2024 10:07 PM
हाथी का उत्पात, बाल-बाल बचे लोग, फसलों को नुकसान पहुंचा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 16 अप्रैल। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में अपने दल से बिछड़ा हुआ एक हाथी बीते तीन सप्ताह से जंगल से कंचन नगर,आरागाही सहित आसपास के गांव में पहुंच कर ग्रामीणों के खेतों में लगे मक्का और गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीण दहशत में रतजगा करने मजबूर हैं।

 हाथी दिन के समय तो जंगल में ही रहता है लेकिन रात के दौरान भोजन की तलाश में भटककर बस्तियों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।

बीती रात कुछ ग्रामीण अपने खेत के किनारे बैठे हुए थे, तभी अचानक हाथी ग्रामीणों के नजदीक आ पहुंचा। ग्रामीणों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वन कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा।

नेशनल हाईवे पर पहुंचा हाथी

रामानुजगंज को अंबिकापुर से जोडऩे वाला नेशनल हाईवे 343 पर लगभग दस मिनट तक हाथी खड़ा रहा.जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हो गया। हाथी को देखकर दर्जनों वाहन चालक मुडक़र वापस लौट गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news