बलरामपुर

वाहनों की जांच
12-Apr-2024 8:31 PM
वाहनों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,12 अप्रैल।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रिमिजियुस एक्का ने जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़  करूण डहरिया के द्वारा शंकरगढ़-कुसमी मार्ग पर गिट्टी परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान पिटपास और रॉयल्टी पर्ची के साथ परिवहन करते पाया गया।

गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देशन में जिले में अवैध खनिज परिवहन को रोकने के लिए जगह-जगह पर चेक पोस्ट बनाया गया है। जिससे जिले में खनिज की अवैध तरीके से निकासी न हो सके। इसके साथ ही राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों के द्वारा जिले में संचालित क्रशर प्लांटों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news