बलरामपुर

पशु चिकित्सालय में लचर व्यवस्था, गैरहाजिर कर्मियों पर कार्रवाई की मांग
10-Apr-2024 3:05 PM
पशु चिकित्सालय में लचर व्यवस्था, गैरहाजिर कर्मियों  पर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 10 अप्रैल।
पशु चिकित्सालय कुसमी के बंद रहने एवं डॉक्टर की अनुपस्थिति व स्वास्थ्य कर्मी की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में कार्रवाई की मांग को लेकर कुसमी निवासी शकील अंसारी ने कलेक्टर बलरामपुर के नाम कुसमी एसडीएम कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपा है।

शिकायत पत्र में बताया गया कि पशु चिकित्सालय कुसमी में 8 अप्रैल को शाम 4 बजे पहुंचने पर गेट में ताला लटका हुआ था। कई किसान वहाँ पर खड़े थे। शाम 5 बजे तक इंतज़ार करते रहे। शाम 5 बजे के बाद परीक्षीत कुमार सहायक पशु चिकित्सा एवं मैडम आए और ताला खुलवाये तथा बताये कि अस्पताल 5 से 6 बजे शाम का समय हो गया है,लेकिन अस्पताल के गेट में अस्पताल खुलने का कोई समय सारणी नहीं लिखा गया है। अस्पताल में 6 कर्मी नियुक्त हैं, जिसमें मात्र 2 कर्मचारी उपस्थित थे। 

आगे पत्र में बताया गया कि पशु चिकित्सालय कुसमी का हाल बेहाल है। जनहित का ख्याल रखते हुए पशु चिकत्साल कुसमी की लचर व्यवस्था में सुधार कराने इस ओर कलेक्टर बलरामपुर को ध्यानाकर्षित कराकर अनुपस्थित कर्मियों पर आवश्य कार्रवाई की मांग की गई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news