बलरामपुर

बस-ट्रक में भिड़ंत, दर्जन से ज्यादा यात्री घायल
25-Apr-2024 10:11 PM
बस-ट्रक में भिड़ंत, दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

केबिन में फंसा ट्रक ड्राइवर, कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

एनएच पर पूरी रात जाम जैसी रही स्थिति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 25 अप्रैल। बुधवार की रात बलरामपुर-रामानुजगंज मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर औरझरिया मोड़ के समीप क्लिंकर लोड ट्रक व यात्री बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया, जिसे 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। घटना के बाद पूरी रात नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। आवागमन सुचारू गुरुवार की सुबह से प्रारंभ हो सका।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग 8 बजे रॉयल बस रामानुजगंज की ओर से अंबिकापुर की ओर जा रही थी, तभी अंबिकापुर से रामानुजगंज की ओर जा रही ट्रक से औरझरिया मोड़ के पास दोनों वाहनों में टक्कर हो गई।

बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक का चालक काफी तेज गति से व लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह घटना हुई। इस घटना में बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, वहीं ट्रक ड्राइवर का पैर क्लच में फंस गया था व केबिन में दब गया जिसे 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

 ट्रक ड्राइवर का नाम अरविंद ठाकुर सकरी जिला बिलासपुर का बताया जा रहा है। सूचना पर तत्काल यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बस एवं ट्रक के टक्कर होने का पूरी रात जाम की स्थिति राष्ट्रीय नेशनल हाईवे पर बनी रही। गुरुवार के सुबह 5 बजे के बाद ही यातायात सुचारू हो सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news