बलरामपुर

मवेशियों को हांकते झारखंड ले जा रहे 8 तस्कर पकड़ाए
02-Apr-2024 9:14 PM
मवेशियों को हांकते झारखंड ले जा रहे 8 तस्कर पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बलरामपुर, 2 अप्रैल।
यातायात टीमों ने पैदल मवेशियों को हांकते हुए झारखंड ले जा रहे 8 पशु तस्करों को पकड़ा।

बलरामपुर रामानुजगंज में  एक -दो  अप्रैल की दरमियानी रात्रि में यातायात प्रभारी बलरामपुर  विमलेश देवांगन को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रतापुपर डूमर खोला तरफ से मवेशी तस्कर पैदल मवेशी हाकते हुए झारखंड ले जा सकते हैं। 

सूचना पर यातायात प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर उनके दिशा निर्देशन में हमराह स्टाफ के साथ ग्राम चंपापुर पथरी पहुंचकर  संभावित रास्ते में पुलिस बल के साथ एंबुश लगाकर डूमर खोला की तरफ से मवेशी तस्कर पैदल भैंस भैंसा को हांकते आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर कब्जे में लिया गया। 

पुलिस टीम द्वारा कुल 13 भैंस भैंसा सहित कुल 8 मवेशी तस्करों को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना बलरामपुर में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 11 (घ) का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news