बलरामपुर

लोनिवि के प्रमुख अभियंता का काफिला रोककर कुसमी व सामरी के लोगों ने गिनाईं समस्या
12-Apr-2024 8:21 PM
लोनिवि के प्रमुख अभियंता का काफिला रोककर कुसमी व सामरी के लोगों ने गिनाईं समस्या

ईई व एसडीओ पर कई आरोप, अनयंत्र हटाने की मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 12 अप्रैल। बलरामपुर - रामानुजगंज जिला के लोक निर्माण विभाग अंतर्गत उपसंभाग कुसमी दौरे पर प्रमुख अभियंता ( ईएनसी ) लोक निर्माण विभाग के. के. पिपरी नवा रायपुर बुधवार को पहुंचे। इस दौरान उन्हें जर्जर सडक़ों को लेकर कुसमी व सामरी के रहवासियों ने घेर लिया तथा अपनी समस्याओं के अवगत कराते हुए लापरवाह अधिकारियों पर गैरजिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाते हुए कड़ाई बरतने निवेदन किया, साथ ही बलरामपुर-रामानुजगंज के कार्यपालन अभियंता पर मनमानी पूर्वक कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन्हें अन्यत्र हटाने की मांग की।

बुधवार को सामरी के ग्रामीणों व कुसमी नगरवासियों को जानकारी मिली कि लोक निर्माण विभाग के बड़े अधिकारी रायपुर से सडक़ों का भ्रमण करने अपने दौरे पर इस रास्ते से गुजरने वाले हैं, तो तत्काल उक्त सभी ने एकजुटता का परिचय देते हुए एकत्र हो गए और सर्वप्रथम सामरी स्थित कुटीर निरीक्षण गृह में पहुंच कर प्रमुख अभियंता के समक्ष अपनी समस्याओं को रखकर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता व अनुविभागीय अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी कार्यप्रणाली को लेकर  विरोध किया।

यहां से समस्याओं को सुन प्रमुख अभियंता का काफिला कुसमी - सामरी मुख्य मार्ग की ओर निकल पड़ा। कुसमी में भी मुख्य मार्ग पर एकत्र लोगों ने काफिले को रुकवा कर प्रमुख अभियंता के समक्ष समस्याएं गिनाईं।

इस दौरान जनपद पंचायत कुसमी के पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह सहित विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा व अन्य भाजपा के प्रतिनिधि समस्याओं को अवगत कराने उपस्थित थे। उन्होंने भी प्रमुख अभियंता रायपुर के समक्ष लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता व एसडीओ पर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने तथा मनमानी पूर्वक कार्य करने की बातें रखी।

इस पूरे मामले को सुनने के बाद प्रमुख अभियंता के. के. पिपरी ने बताया है कि हमें लिखित में आवेदन प्राप्त हुई है और जल्द ही कार्रवाई करते हुए अव्यवस्थाओं को दूर किया जाएगा।

आगे कुसमी-सामरी मुख्य मार्ग को लेकर कहा -इस मार्ग का टेंडर हो चुका था।  किसी कारण से यह मामला कोर्ट में चल गया था, जिसका निर्णय आते-आते एक-डेढ़ वर्ष का समय लग गया। टेंडर हो चुकी है। आचार संहिता के बाद प्राप्त निविदा को खोलकर कुसमी - सामरी मुख्य मार्ग का सडक़ निर्माण कार्य चालू किया जाएगा, वहीं सामरी-चांदो का कार्य परीक्षण करा कर कार्रवाई कर कार्य प्रारम्भ कराने की बात कही हैं। 

मीडिया से चर्चा करते हुए जनपद पंचायत कुसमी के पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ने कहा कि प्रमुख अभियंता से उनके विभाग की व खस्ताहाल सडक़ सहित कई मुद्दों को लेकर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई है। सभी मामले में कार्रवाई नहीं हुई व आचार संहिता के बाद खस्ताहाल सडक़ों का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों के साथ उग्र आंदोलन मेरे नेतृत्व में किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news