बलरामपुर

अवैध रेत खुदाई व परिवहन, सडक़ जर्जर, जगह-जगह लग रहे जाम
08-Sep-2021 5:57 PM
अवैध रेत खुदाई व परिवहन, सडक़ जर्जर, जगह-जगह लग रहे जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 8 सितंबर।
क्षेत्र में कन्हर नदी से हो रहे लगातार अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के कारण सडक़ की स्थिति जर्जर हो रही है। स्थिति अब ऐसी हो गई कि पहले जहां लुर्गी रामचंद्रपुर सनावल मार्ग में वाहनें सरपट दौड़ती थी, वहीं अब जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है। 

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 3 वर्ष पूर्व 48 करोड़ की लागत से केंद्र सरकार की एलडब्ल्यूई योजना अंतर्गत लुर्गी रामचंद्रपुर सनावल मार्ग निर्माण कराया गया था। 

ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ की स्थिति रेत के अवैध परिवहन के पहले तक अच्छी थी, परंतु जब से अवैध रेत परिवहन प्रारंभ हुआ, तब से लेकर लगातार आज तक सडक़ की स्थिति लगातार जर्जर होते जा रही है। स्थिति ऐसी हो गई है कि सडक़ में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढे ऐसे हैं कि डामरीकृत सडक़ का अस्तित्व ही गायब हो गया है। इस सडक़ से आने-जाने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्थिति ऐसी हो गई है कि दिन भर में कई बार ओवरलोड ट्रक के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है।

ग्रामीणों में रोष
रेत तस्कर गांव के कुछ लोगों को अपने साथ मिलाकर ग्रामीणों के विरोध के बाद भी लगातार 24 घंटे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में लगे हैं, जिससे ग्रामवासियों में रोष बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि एक ओर लोक निर्माण विभाग की सडक़ लगातार जर्जर होते जा रही है, वहीं अब तक लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इसे देखने की जहमत नहीं उठा रहे है। जिस प्रकार से लगातार रेत उत्खनन एवं ओवरलोड परिवहन हो रहा है, सडक़ का अस्तित्व ही गायब हो जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news