रायपुर

देश में बढ़ते अपराध का कारण शराब की लत-रिजवी
18-Sep-2021 5:28 PM
देश में बढ़ते अपराध का कारण शराब की लत-रिजवी

रायपुर, 18 सितंबर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने  देश में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि हत्या एवं दुष्कर्म के बढ़ते अपराधों का प्रमुख कारण शराब सेवन की लत है जिसके लिए नशाबंदी पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।

हत्या एवं बलात्कार के प्रकरण की शीघ्र सुनवाई के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट बढ़ाऐं जावें तथा भारतीय दण्ड संहिता में दर्ज नियम डेटरेन्ट पनिशमेन्ट के आधार पर दिए जाए जिसमें अपराध करने से पूर्व मुजरिम के दिल में कड़ी सजा का डर उत्पन्न हो सकेगा तथा अपराधों की बढ़ती संख्या में स्वमेव गिरावट नजर आने लगेगी तथा ला एण्ड आर्डर की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन नजर आऐगा।

रिजवी ने कहा है कि मुस्लिम देशों में शरियत के दिल दहला देने वाली पद्धति के अनुरूप दण्ड संहिता में संशोधन करने से भी अपराधियों के मन में कड़ी सजा का खौफ खुद ब खुद उत्पन्न होगा और इससे अपराधों की संख्या अरब देशों के अनुरूप धीरे-धीरे समाप्त हाने लगेगी तथा जनता चैन की नींद सो सकेगी। खासकर के महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस करने लगेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news