दुर्ग

31 करोड़ के स्मार्ट भवनों से बढ़ेगी शहर में सुविधा- वोरा
23-Sep-2021 5:35 PM
31 करोड़ के स्मार्ट भवनों से बढ़ेगी शहर में सुविधा- वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 सितंबर।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही विधायक अरुण वोरा दुर्ग शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रयासरत हैं। जिसके लिए राज्य शासन द्वारा लगभग 31 करोड़ से अधिक की लागत से कई सर्वसुविधायुक्त भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। युवाओं को उद्योग एवं व्यापार करने में मदद करने के उद्देश्य से स्थापित वर्षों पुरानी छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन सीएसआईडीसी एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र डीआईसी का 3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार भवन के निरीक्षण में पहुंचे वोरा ने बताया कि शहर को केंद्र सरकार ने भले ही स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अनुदान नहीं दिया है किंतु प्रदेश सरकार इसमें कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति उन्होंने आभार जताते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को व्यापार एवं रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही बैंक लोन में भी मदद करने वाली संस्थाओं के लिए एक ही छत के नीचे 3 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही 11 करोड़ की लागत के ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण से शासकीय कर्मचारियों को सुविधायुक्त आवास प्राप्त होगा। 14 करोड़ के ऑडिटोरियम का निर्माण भी शीघ्र ही पूर्ण होगा। 3 करोड़ की लागत से बने कामकाजी महिला हॉस्टल समेत सभी नवीन भवनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री के कर कमलों से कराया जाएगा। 

उन्होंने डीआईसी की नवनिर्मित बिल्डिंग के सामने वर्षों से स्थापित दुकानदारों की   शंका दूर करते हुए आश्वस्त किया कि दुकानें निगम की बिल्डिंग में संचालित हैं, जिन्हें बेदखल नहीं किया जाएगा। इस दौरान एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, पप्पू श्रीवास्तव एवं डीआईसी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news