दुर्ग

नकली सोने की चैन देकर असली गहने लिया करती थी
23-Sep-2021 7:05 PM
 नकली सोने की चैन देकर असली गहने लिया करती थी

 

   5 दिन बाद फिर ठगी करते पकड़ाई    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 सितंबर।
गांधी चौक दुर्ग स्थित सहेली ज्वेलर्स में नकली सोने की चैन देकर करीब 80 हजार रुपए के गहने की खरीदारी करने वाली महिला ठग पॉवर हाउस स्थित सहेली ज्वेलर्स में फिर से ठगी का प्रयास करते हुए 5 दिन बाद पकड़ी गई। छावनी पुलिस के द्वारा सहेली ज्वेलर्स पॉवर हाउस से कल शाम को महिला ठग को पकड़ा गया है।
 
प्रार्थी मनोज जैन निवासी गंजपारा दुर्ग जवाहर मार्केट पॉवर हाउस भिलाई सहेली ज्वेलर्स ज्वेलरी शॉप का संचालक है। चाचा सुनील कुमार जैन की सोने-चांदी की दुकान सहेली ज्वेलर्स के नाम से गांधी चौक दुर्ग में स्थित है।

 17 सितंबर को गांधी चौक स्थित सहेली ज्वेलर्स में सुनील जैन अपनी दुकान में थे कि दोपहर करीब 2 बजे थे। एक अधेड़ उम्र की महिला जो अपना नाम मीना देवी निवासी गोकुल नगर दुर्ग की बतायी व अपने पति के चैन को बदलकर उसके बदले अन्य ज्वेलरी सामान खरीदने का प्रस्ताव रखा। तब सुनील जैन के कहने पर दुकान में काम करने वाले आशीष साहू ने उसके चैन को बदलकर उसे एक सोने का झुमका 7.10 ग्राम और दूसरा सोने का झुमका 7.140 ग्राम तीसरा एक सोने का रिंग 1.78 ग्राम कुल 79299.98 रूपये की खरीदी कर उसके द्वारा दिये गये सोने की चैन जिसकी कीमत 86000 रुपए में खरीद कर बचत रकम 6700 रूपये एवं 79299.98 रूपये सोने के जेवरात दिया गया।

उसी दिनांक रात्रि में सुनील जैन द्वारा जांच करने पर शंका हुआ। 18 सितंबर को महिला द्वारा दी गई सोने की चेन को गलाकर देखे तो वह सोना नहीं था। इस संबंध में सुनील जैन ने सभी दुकानदारों को महिला का फुटेज निकालकर वाटसअप से सूचित किये जिसकी पता तलाश करते रहे।

22 सितंबर को जवाहर मार्केट सहेली ज्वेलर्स में शाम करीब 6.40 बजे दुकान में बैठा था। तभी उसी समय फोटो में दिख रही महिला दुकान में आयी जो एक सोने का चैन लेकर आयी है। सोने की चैन को बदलने का हवाला दुकानदार मनोज जैन को महिला द्वारा दिया गया। उसके द्वारा लायी गयी चैन को पहचान किया तो वह सोना नहीं था।

इस पर मुकेश जैन ने अपने चाचा सुनील कुमार व थाना छावनी में सूचना दी, तब पुलिस वाले उसे पकडक़र थाना ले गये। सुनील जैन ने छावनी थाने पहुंचकर ठगी करने वाली महिला के रूप में शिनाख्त की। पुलिस वालों द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम मीना देवी बतायी जो नकली सोने का चैन रखकर घूम घूमकर धोखाधड़ी करने का अपराध स्वीकार किया। मुकेश जैन की रिपोर्ट पर छावनी पुलिस के द्वारा आरोपी महिला ठग के खिलाफ धारा 420, 511 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news