बलरामपुर

पढ़ाई तुहंर दुवार 2.0 स्पर्धा
28-Sep-2021 5:08 PM
पढ़ाई तुहंर दुवार 2.0 स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 28 सितंबर।
विकासखंड कुसमी में खंड स्तरीय पढ़ाई तुहंर दुवार 2.0 के अंतर्गत बच्चों में शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए सोमवार को शासकीय हाई स्कूल घुटराडीह के नटवरनगर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में 24 सितंबर को शालेय स्तर पर पठन कौशल, लेखन कौशल, गणितीय कौशल तथा हस्त पुस्तिका कौशल के प्रतियोगिता आयोजन कर चयनित छात्र-छात्राओं को संकुल स्तर पर 25 सितंबर को विकासखंड के 39 संकुल में आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी संकुल स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त पठन कौशल लेखन कौशल गणितीय कौशल एवं हस्त पुस्तिका कौशल के प्रतिभागियों का 27 सितंबर को विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दो स्तरों पर प्रतियोगिता कराया गया।

प्रथम स्तर में कक्षा पहली से तीसरी के बच्चों को भाग में लिया गया एवं द्वितीय स्तर में कक्षा चौथी से पांचवी के छात्र- छात्राओं को शामिल किया गया। उक्त प्रतियोगिता में सभी चारों विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में 309 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news