रायपुर

दशहरा उत्सव तैयारी देखने पहुंचे कुलदीप
01-Oct-2021 6:24 PM
दशहरा उत्सव तैयारी देखने पहुंचे कुलदीप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अक्टूबर। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में आयोजित प्रसिद्ध सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति बड़े पैमाने पर मनाया जाता है,यह कि प्रतिवर्ष अनुसार मनाया जाने वाला दशहरा उत्सव इस वर्ष गत वर्ष की तरह कोरोना नियमो का पालन करते हुए प्रशासन द्वारा दिये मापदंडों को देखते बड़े पैमाने पर न मनाकर इस वर्ष छोटे स्तर पर आयोजन का स्वरूप करने कहां!रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने समिति को निर्देश देते हुए छोटे आकार में मनाने की तैयारी का जायजा लेने भी पहुंचे।

श्री जुनेजा ने उक्त जानकारी देते हुए कहां कि पूरे छग में विशाल रूप से मनाया जाने वाला डब्ल्यू.आर.एस कॉलोनी दशहरा मैदान में 100 फिट का रावण बनाया जाता हैं यह कि एक ओर जहां कोरोना बीमारी से देश जूझ रहा है उसे देखते हुए छोटे रूप में यह उत्सव मनाने के साथ प्रशासन द्वारा दिये गए मापदंड पर ही आयोजन करने की बात कहीं।

श्री जुनेजा इसकी तैयारी की जायजा लेने पहुंचे जहां रावण बनाने वाले कलाकार श्री लुम्बा जी ने विधायक श्री जुनेजा के उपस्थिति में बनाये जाने वाले पुतले का पूजन करते हुए उन्हें तैयारी की जानकारी दी।

प्रमुख रूप से इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पाठक,पार्षद अमितेष भारद्वाज, सत्तु सिंह, संजय सोनी,जी श्रीनिवास,राकेश धोत्रे, प्रेम लुनावत, शरण ठाकुर,कमल गृतलहरे, सचिन अग्रवाल, सूरज पटनायक,  वरुण सोना, सहित स्थानीय कलाकार मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news