रायपुर

नियमितीकरण की मांग को लेकर स्कूल के सफाई कर्मचारियों की यात्रा निकली, 5 को सीएम हाऊस घेराव
02-Oct-2021 7:52 PM
नियमितीकरण की मांग को लेकर स्कूल के सफाई कर्मचारियों की यात्रा निकली, 5 को सीएम हाऊस घेराव

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य में विधान सभा चुनाव के पूर्व प्रदेश के शासकीय शालाओं में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारियों को नियमितिकरण करने के वादे को पूरा करने की मांग को लेकर स्कूल सफाई कर्मचारियों की दांडी यात्रा निकली। यह यात्रा जिलों से पांच तारीख को रायपुर पहुंचेगी। मांग पूरी न होने की दशा में अनिश्चित कालीन धरना, और सीएम निवास का घेराव किया जाएगा।

कर्मचारियों ने बताया कि आंदोलनकारियों की सभा में विपक्ष के नेता के रूप में सार्वजनिक रूप से यह भी आश्वासन दिया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों में नियमित कर दिया जाएगा किंतु 1 हजार दिन पूरा होने के बाद भी नियमितिकरण तो दूर अंशकालिक से पूर्णकालिक तक नहीं किया गया। इससे लगभग 47 हजार स्कूल सफाई कर्मचारी खफा हैं। सभी जिलों के संभाग के लिए कर्मचारियों की यात्रा निकल चुकी है।

प्रदेश स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संतोष खाण्डेकर व संरक्षक प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि प्रदेश के स्कूल सफाई कर्मचारी सत्ता परिवर्तन के बाद अपने नियमितिकरण की एक सूत्रीय मांग के लिए विगत 3 वर्षो से धरना, प्रदर्शन, आंदोलन के बाद भी सरकार के उपेक्षापूर्ण नीति से नाराजगी है। अब स्कूल सफाई कर्मचारी ‘करो या मरो’ की नीति देख अपनाकर एक ही नारा गुंजायमान कर रहे है ‘हमको परमानेंट करो-आज करो अभी करो’ के तहत 5 अक्टटूबर से अनिश्चितकालिन धरना बुढ़ातालाब धरना स्थल पर देगें। संघ ने सरकार को एक विकल्प प्रारंभ से दिया है कि यदि किसी कारणवश नियमितीकरण करने में तकनीकी समस्या है तो कम से कम दो घंटा काम कराकर अंशकालिक मानते हुए 21 सौ मासिक मानदेय भुगतान कर रहे है, उसे पूर्णकालिक कर 8 धंटे कार्य लेकर न्यूनतम 10 हजार रूपये या कलेक्टर दर पर भुगतान करने की मांग पर अड़े हुए है।

दांडीयात्रा का नेतृत्व प्रमुख रूप से परदेश पलांगे अध्यक्ष जांजगीर, अंकताशुभ खातून, महिला प्रभारी जशपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती छाया साहू, कोषाध्यक्ष भूनेश्वर भास्कर अध्यक्ष मुंगेली, सचिव भीम कुमार पटेला, संध मिडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, मालिक राम गायकवाड़, अध्यक्ष धमतरी, संतोष नवरंग अध्यक्ष बिलासपुर, राजेश भारद्वाज अध्यक्ष रायगढ़, आदि ने पूर्ण कालिक घोषित करने, कारोना बीमा राशि भुगतान करने, की मांग की ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान आकृष्ट करने गांधी वादी तरीके से पदयात्रा में 2 अक्टूबर गांधी जयंती को अधिकाधिक संख्या में अपने अपने संभाग जिलों में शामिल होकर 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास धेराव में हजारों की संख्या में राजधानी में एकत्र होने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news