रायपुर

पदोन्नति-वेतनमान को लेकर कुष्ठ कर्मियों ने गांधी प्रतिमा पर मौन सत्याग्रह किया
02-Oct-2021 7:53 PM
 पदोन्नति-वेतनमान को लेकर कुष्ठ कर्मियों ने गांधी प्रतिमा पर मौन सत्याग्रह किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएं कर्मचारी संघ के तत्वावधान में 20 वर्षो से लंबित पदोन्नति और वेतनमान में सुधार की मांग को लेकर संघ के आव्हान पर आजाद चौक रायपुर स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक मौन सत्याग्रह कर शासन का ध्यान आकर्षण किया और मांग पूर्ति हेतु मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और प्रमुख सचिव के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपें।

इस मौन सत्याग्रह में बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और रायपुर सम्भाग के विभिन्न जिलों से आये प्रमुख पदाधिकारियों ने महात्मा गांघी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शासन से अनुमति प्राप्त समय दोपहर 1से 3 बजे तक शांत चित्त बैठे रहकर उपेक्षा के जिम्मेदार अधिकारियों को सद्बुद्धि देने महात्मा गांघी से प्रार्थना की। संघ के प्रांताध्यक्ष चितरंजन साहा ने आगे बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 20 वर्षो में हमारी मांगो को शासन ने अनदेखा किया है। धरना, प्रदर्शन, चर्चा, ज्ञापन  की  हमेशा उपेक्षा हुई है।

 पदोन्नति के पद को डाइंग कैडर घोषित कर पदोन्नति को रोक दिया गया है। जबकि उच्चाधिकारी स्वयं स्वीकारते हैं कि इसमें त्रुटि हुई है,क्योकि पदोन्नति के पद डाइंग कैडर नही हो सकता। मगर सुधारने के लिए किसी की कोई रुचि नही है। पीडि़त मानवता के सेवा करने वाले कर्मचारियों को केंद्र के समान वेतनमान देने के तिवारी कमेटी के रिपोर्ट को नकार दिया गया है। जबकि स्वास्थ्य संचालनालय नवा रायपुर से वेतनमान में सुधार के आवश्यकता प्रतिपादित कर प्रस्ताव शासन को 1मंत्रालय में वर्ष पहले ही भेजा है, वह भी वित्त विभाग में लंबित पड़ा है। शासन से लगातार उपेक्षित व्यवहार के कारण संघ के निर्णय अनुसार महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष आज आजाद चौक में 2 घण्टे मौन सत्याग्रह कर शासन का ध्यानाकर्षण करने के प्रयास में महात्मा गांघी से प्रार्थना की ।

2 अक्टूबर गांघी जयंती के अवसर पर आयोजित इस सत्याग्रह में बिलासपुर जिले से अविनाश शर्मा,जांजगीर चाम्पा जिले से के के थवाईत, महासमुंद जिले से अरुण शुक्ला, दुर्ग जिल्रे से सुनील गुप्ता, रायपुर जिल्रे से सतीश तिवारी, गरियाबंद से छबिसिह, बालोद से श्रीमती निर्मला पांडे, धमतरी से ओ पी सिन्हा, राजनांदगांव से श्रीमती जमुना पटेल,बलौदाबाजार से देवेंद्र पटेल, मनेन्द्रगढ़ से दिनेश गुप्ताआदि के नेतृत्व में कर्मचारियों ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news