रायपुर

ब्रिगेडियर एके दास होंगे एनसीसी के ग्रुप कमांडर
02-Oct-2021 7:56 PM
ब्रिगेडियर एके दास होंगे एनसीसी के ग्रुप कमांडर

बोरवेल में गिरे मासूम प्रिंस को निकालने अभियान चलाया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अक्टूबर। बस्तर में पले बढ़े ब्रिगेडियर एके दास एनसीसी के ग्रुप कमांडर बनाए गए। श्री दास का जन्म बस्तर में हुआ था, और ंस्कूल के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर से स्नातक हुए। वे जगदलपुर 1988 में शिक्षा के बाद 1989 में फौज में टेक्निकल कोर (स्पेशलिस्ट्स ब्रिज रेजिमेंट) में अधिकारी बने जो कि बस्तर क्षेत्र के प्रथम फौजी अधिकारी है।

श्री दास ने अपने सेवाकाल में कई उपलब्धियां अर्जित की है। बताया गया कि वर्ष 2006 में कुरुक्षेत्र में बोरबेल में गिरे मासूम प्रिंस को बचाने के लिए अभियान चलाया गया था। जिसके मुखिया श्री दास ही थे, और 2 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद प्रिंस को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

बताया गया कि लद्दाख में वर्ष 2006 से 2008 तक टास्क फोर्स कमांडर, श्री नगर में वर्ष 2015 से 2018 मुख्य अभियंता वीकन प्रोजेक्ट, सीमा सडक़ संगठन, डीडीजी टेक्निकल प्लानिंग वर्ष 2017 से 2019, और वर्ष 2019 से यहां आने तक मुख्य अभियंता भोपाल जोन रहे।

चर्चा में बताया कि 31 वर्ष फौज में अलग-अलग जगह सेवा के पश्चात अपने मूल राज्य में आने का मौका मिला है। छतीसगढ़ के युवा एनसीसी के माध्यम से अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त कर फौज में जाएं, और अच्छे अनुशासित नागरिक बने, यही प्रयास होगा। इनकी हिस्सेदारी फौज में बढ़े इस पर ध्यान दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news