रायपुर

गोबर की बिजली से जगमग हुआ बनचरोदा गौठान
03-Oct-2021 6:08 PM
 गोबर की बिजली से जगमग हुआ बनचरोदा गौठान

रायपुर, 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने गांधी जयंती के अवसर पर रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के ग्राम बनचरोदा में गोबर से बिजली उत्पादन की महत्वाकांक्षी और ऐतिहासिक परियोजना का वर्चुअल शुभारंभ किया ।

वर्चुएल कार्यक्रम में बनचरोदा  गोठान में जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, कलेक्टर सौरभ कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी, जनपद आरंग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कोशिक, सरपंच  कृष्ण कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण और ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठान की वर्मी खाद और जैविक खाद बनाने वाली धन लक्ष्मी  महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष गीता साहू से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उन्हे गोबर गैस से बनी बिजली से रोशनी फैलाने का आग्रह किया।

उसी क्षण गोठान में बनी बिजली से बल्ब की रोशनी जगमगा उठी। श्रीमती गीता साहू ने मुख्यमंत्री से कहा कि अब उनका गौठान शाम को भी रोशन रहेगा और अधिक देर तक गोठान में रहकर काम कर सकेंगी। उन्होंने गोठान में ही बिजली बनाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news