रायपुर

राज्य स्तरीय निषाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी जोरों पर
07-Oct-2021 5:27 PM
राज्य स्तरीय निषाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी जोरों पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर द्वारा राज्य स्तरीय निषाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम में 12 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। परिचय सम्मेलन पंजीयन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी जारी है। गत दिनों तैयारी को लेकर मठपारा रायपुर में आवश्यक बैठक रखी गई, कार्यक्रम की रुपरेखा बनी। फोन पर भी सदस्यों द्वारा तैयारी को लेकर चर्चा की जा रही है।
 
रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद ने बताया कि प्रति वर्ष महानगर ही परिचय सम्मेलन कराती आई है, अत: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष  भी महानगर द्वारा राज्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराई जाएगी और इसके लिए तैयारी शुरू हो हुई है। इस वर्ष 20वां राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन पंजीयन के लिए nishadsamaj.cgsahuvivah.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी जारी है।
 
सम्मेलन की तैयारी में महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद, उपाध्यक्ष परदेशी निषाद, सचिव  मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष  नारद निषाद, संगठन सचिव  लोकेश निषाद, पत्रकार गणेश राम केवट, पूर्व प्रदेश सचिव उमाशंकर विनायक के साथ ही महानगर महिला समिति से मीना निषाद, मनीषा निषाद, अनिता निषाद, किरण, कविता, जयंती, गायत्री आदि जुटे हुए हैं। मीना निषाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ निषाद समाज द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में अविवाहित युवक युवतियों के अलावा विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा भी भाग ले सकते हैं। समाज द्वारा सम्मेलन में भाग लेने वाले युवक की उम्र 21 वर्ष और युवतियों के लिए 18 वर्ष आयु निर्धारित की गई है।  अध्यक्ष बसंत निषाद ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन मे ंसोशल डिस्टेंसिंग और  सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था रखी जाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news