रायपुर

लखीमपुर में मुआवजा देने पर भाजपा ने उठाए सवाल
07-Oct-2021 6:16 PM
  लखीमपुर में मुआवजा देने पर भाजपा ने उठाए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अक्टूबर। लखीमपुर में मृत किसानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार के 50-50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने पर भाजपा नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने  सरकार से छत्तीसगढ़ में मरने वाले किसानों के परिजनों और सिलगेर गोलीबारी में मृत आदिवासियों के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार पर हजारों करोड़ का कर्ज है। खुद का हाथ नीचे है, लेकिन वहां हाथ बढ़ाने गए। मुख्यमंत्री यदि मुआवजा दे रहे थे तो जितने लोगों की मृत्यु हुई उतने लोगों को देते। आधे लोगों को क्यूं दिया।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मृत किसानों से मिलने कभी मुख्यमंत्री नहीं गए। मुआवजा तक नहीं दिया। आका को खुश करने उत्तरप्रदेश में मुआवजा दिया गया। सिलगेर में मृत आदिवासी के परिजनों से मिलने नहीं गए। पंडो जनजाति के लोगों की लगातार मौत हो रही है, लेकिन उन पीडि़तों से मुलाकात नहीं हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news