रायपुर

कलेक्टोरेट परिसर में बनेगा स्मार्ट टायलेट
08-Oct-2021 6:01 PM
कलेक्टोरेट परिसर में बनेगा स्मार्ट टायलेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अक्टूबर। कलेक्टोरेट परिसर में स्मार्ट शौचालय का निर्माण होगा। मेयर एजाज ढेबर ने निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर निर्माण एजेंसी ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को प्रतिनिधि ने बताया कि प्रस्तावित स्मार्ट टायलेट सर्वसुविधायुक्त होगा।

उन्होंने बताया कि इसमें महिलाओं, और पुरुषों के लिए 3-3 यूरीनल एवं 5-5 टायलेट बनाये जाएंगे। महिलाओं, बच्चों, नि:शक्तजनों, तृतीय लिंग समुदाय के लिए पृथक- पृथक व्यवस्था की जाएगी। स्मार्ट टायलेट परिसर में वेटिंग लाऊंज बनाया जायेगा। गर्भवती माताओं सहित नवजात शिशुओं की सुविधा के लिए पृथक रूप से फीडिंग रूम का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना में नगर निगम रायपुर की कोई राशि व्यय नहीं होगी। ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्माण के बाद अगले 10 साल के लिये स्मार्ट टायलेट परिसर का संधारण एवं रखरखाव किया जायेगा इसका उपयोग पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा, और साफ-सफाई सहित रखरखाव का पूरा व्यय अनुबंधित एजेंसी वहन करेगी, इसके एवज में नगर निगम ने एजेंसी को जिलाधीश कार्यालय परिसर में विज्ञापन करने का अनुबंध की शर्तों के अनुसार अधिकार दिया है।

 महापौर श्री ढेबर एवं उत्तर विधायक श्री जुनेजा ने एजेंसी के प्रतिनिधि अधिकारी को तत्काल कार्य प्रारम्भ करवाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने कहा, ताकि राजधानीवासियों को जिलाधीश परिसर में शीघ्र सर्वसुविधायुक्त स्मार्ट टायलेट ओडीएफ डबल प्लस की देश में अपनी तरह की पहली सुविधा नगर निगम रायपुर के माध्यम से प्राप्त हो सके।

जिलाधीश कार्यालय परिसर स्थित पंजीयन कार्यालय के समीप रिक्त भूमि पर देश में अपने तरह के पहले सर्वसुविधायुक्त स्मार्ट शौचालय के निर्माण एवं विकास का कार्य शीघ्र करने श्रीफल फोडक़र एवं कुदाल चलाकर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा सहित छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव, रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, निगम आयुक्त  प्रभात मलिक, पूर्व पार्षद राकेश धोतरे, निगम कार्यपालन अभियन्ता एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी रघुमणि प्रधान सहित सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में भूमिपूजन करते हुए कार्य अनुबंधित एजेंसी मेसर्स ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से प्रारम्भ करवाया. देश का अपने तरह का पहला स्मार्ट टायलेट राजधानी रायपुर में एजेंसी बनाने जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news