दुर्ग

कुम्हारी के खारुन तट पर होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
13-Oct-2021 3:22 PM
कुम्हारी के खारुन तट पर होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 13 अक्टूबर।
कुम्हारी पालिका क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए खारुन नदी तट वार्ड 13 सक्ति मंदिर के पास व महामाया मंदिर के नीचे खारुन तट पर विसर्जन स्थान बनाया गया है। विसर्जन 15 अक्टूबर को करने का आदेश जारी हुआ है। पालिका अध्यक्ष राजेश्वर ने भी श्रद्धालुओं से नदी और तालाबों को प्रदूषण से सुरक्षित रखने और अस्थाई विसर्जन कुंड में मूर्तियों का विसर्जन करने की अपील की है।

नगर पालिका कुम्हारी के सीएमओ जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत खारून नदी के तट पर भगवान दुर्गा की मूर्तियों की विसर्जन की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक तौर पर सुचारू संचालन करने नगर पालिका कुम्हारी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। सीएमओ ने सभी परिषद अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण विभाग द्वारा जारी समस्त निर्देशों का मूर्तियों के विसर्जन के दौरान पूर्ण व्यवहारिक पालन करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व-दुशान्त चौहान उप अभियंता व सुपरवाईजर राजेश देवांगन विसर्जन स्थल पर लाईट व  प्रकाश की व्यवस्था करेंगे। वहीं अधिकारी अनिल झा स्वच्छता निरीक्षक एवं ओमप्रकाश सोनकर सफाई दरोगा इन्हें एनजीटी के तहत विसर्जन कुंड व विशेष साफ सफाई का दायित्व दिया गया है। वहीं राजस्व निरीक्षक राकेश साहू एवं अविनाश देवांगन उप राजस्व निरीक्षक व अन्य राजस्व स्टाफ को कोविड 19 व एनजीटी के नियमों के पालन करते हुए विसर्जन कराने का कार्य सौंपा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news