दुर्ग

एयरटेल सेल्स अफसर को धमकी देकर मारपीट, दो पर जुर्म
13-Oct-2021 5:43 PM
एयरटेल सेल्स अफसर को धमकी देकर मारपीट, दो पर जुर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 अक्टूबर। श्री मोबाइल शॉप पंचशील नगर में दुकानदार से रिचार्ज की रकम ले रहे एयरटेल कंपनी के फील्ड ऑफिसर के साथ दो आरोपियों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान प्रार्थी द्वारा दुकानदारों से वसूली गई रकम भी गिर गई।

प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।

 पुलिस के मुताबिक जवाहर नगर दुर्ग निवासी विकास साहू एयरटेल कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। मंगलवार को वह पंचशील नगर दुर्ग स्थित शैलेंद्र कुमार सोनी के मोबाइल दुकान में रिचार्ज की रकम 1000 रुपए मांगने गया था। इस पर शैलेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि शाम को आकर रकम ले जाना। विकास साहू ने कहा कि वह शाम को नहीं आ पाएगा आप मेरे उच्च अधिकारी से बात कर लो यह सुनकर शैलेंद्र आक्रोशित हो गया और गाली गलौज करने  लगे। इसके बाद प्रार्थी वहां से निकल कर उरला स्थित अन्य मोबाइल शॉप में रिचार्ज की रकम लेने चला गया। जब लौटकर दोपहर में आ रहा था तब आजाद स्कूल के पास पंचशील नगर में आरोपी शैलेंद्र और उसके दोस्त ने उसे रोकने की कोशिश की। इसके बाद जब प्रार्थी श्री मोबाइल दुकान में रिचार्ज की रकम ले रहा था। इस दौरान दोनों आरोपी वहां पहुंचे और गाली गलौज कर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। इससे प्रार्थी को चोटें भी आई।

गोदाम में चोरी

महासमुंद, 13 अक्टूबर। पिटियाझर स्थित कृषि उपज मंडी के गोदाम से रविवार रात किराना सामानों की चोरी हो गई। वार्ड 15 स्टेशन रोड निवासी सौरभ लूनिया ने बताया कि उनका स्वयं की किराना दुकान है। रविवार सुबह साढ़े 6 बजे उन्हें चौकीदार बनिया निर्मलकर ने फोन कर बताया कि गोदाम का ताला खुला हुआ है। सामानों का मिलान करने पर 10 पीपा तेल व अन्य सामान शक्कर, सरसों तेल, मैदा, बिस्किट समेत करीब 40 हजार रुपए का सामान गायब है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news