दुर्ग

नैनीताल में भूस्खलन, दुर्ग के 44 महिला सहित 55 लोग फंसे
19-Oct-2021 8:56 PM
नैनीताल में भूस्खलन, दुर्ग के 44 महिला सहित 55 लोग फंसे

भिलाई की आईपीएस बेटी श्वेता चौबे ने की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 19 अक्टूबर।  स्टील क्लब सेक्टर 8 से एरोबिक क्लब के 44 महिलाओं सहित 55 लोग नैनीताल में हुए भूस्खलन में फस गए हैं। मुश्किल से परिजनों से संपर्क हो पाया। प्रभावितों के परिजनों ने दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल से सहयोग के लिए संपर्क किया। इस पर विजय बघेल के द्वारा नैनीताल के कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल राहत पहुंचाने का आग्रह किया है।

भिलाई की आईपीएस बेटी श्वेता चौबे ने जानकारी मिलते ही दुर्ग के फंसे लोगों को सरकारी स्कूल में ठहराया और भोजन-पानी की व्यवस्था की जा रही है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील क्लब सेक्टर 8 से एरोबिक क्लब के 44 महिला सदस्य 6 पुरुष एवं 5 बच्चे 16 अक्टूबर को उत्तराखंड के नैनीताल गए हुए थे। इसी दौरान वे गर्म पानी नामक जगह में पहुंचे तो वहां पर भूस्खलन हो गया और वे सभी वहां फंस गए। किसी तरह उन्होंने दुर्ग में रहने वाले अपने परिजनों को मैसेज कर मदद की मांग की है।

इस मैसेज के बाद परिजन यूनियन पदाधिकारी उज्जवल दत्ता के माध्यम से सांसद विजय बघेल के पास मदद के लिए पहुंचे। श्री बघेल ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया है। सांसद विजय बघेल ने बताया कि उनके द्वारा नैनीताल के कलेक्टर से चर्चा कर तत्काल राहत पहुंचाने का आग्रह किया है।

बताया जाता है कि घूमने गए बच्चों में से किसी ने अपने पिता प्रसन्नजीत दास जो रसमड़ा स्थित सिंपलेक्स कंपनी में कार्यरत हैं, उन्हें मोबाइल से मैसेज किया कि उन्हें तत्काल मदद की जरुरत हैं प्लीज हेल्प। प्रसन्नजीत ने बताया कि पिछले 20 घंटे से उनके घर वाले और बच्चे वहां फंसे हुए हैं। भूस्खलन के कारण और मोबाइल चार्ज नहीं होने से उनसे बात नहीं हो पा रही है। उन्होंने दुर्ग लोकसभा के सदस्य विजय बघेल से मदद मांग की है तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता भी सांसद से मिलकर मदद की मांग करते हुए फंसे लोगों को बचाने केंद्र सरकार से गुहार लगाने की मांग की है।

उज्जवल दत्ता ने बताया कि फिलहाल सभी प्रभावित काशी धाम स्थान पर एक स्कूल में रुके हैं। हालात के अनुसार 10 से 15 दिन तक वहां पहुंचना संभव नहीं है। सभी प्रभावितों को केवल एअरलिफ्ट के माध्यम से ही बाहर निकाला जा सकेगा। परिजन और उनके द्वारा लगातार प्रभावितों को मदद पहुंचाने के लिए दुर्ग लोकसभा सांसद से संपर्क बनाए हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news