दुर्ग

प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत 25 को दुर्ग में
21-Oct-2021 8:08 PM
 प्रदेश स्तरीय किसान  महापंचायत 25 को दुर्ग में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा सोमवार 25 अक्टूबर को मानस भवन दुर्ग में प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। संगठन द्वारा हर साल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाता रहा है यह 8वां आयोजन है कोविड संक्रमण और चुनाव आचार संहिता के कारण पिछले 2 साल से किसान महापंचायत का आयोजन नहीं किया गया था।

किसान महापंचायत के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा, झबेंद्र भूषण वैष्णव और उत्तम चंद्राकर ने बताया कि बस्तर और सरगुजा संभाग सहित पूरे प्रदेश से संगठन के लगभग 1 हजार प्रतिनिधि के शामिल होने की संभावना है, प्रदेश के अन्य संगठनों छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन और छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ को भी अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।

किसान महापंचायत में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों, कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन सहित केंद्र तथा राज्य सरकार के कृषि कानूनों, नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं पर विचार विमर्श किया जायेगा, कृषि एवं किसानों के हित से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

किसान महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा करने के लिये छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की बैठक नगर चौपाटी में रखी गई थी जिसमें आयोजन से संबंधित अलग अलग कार्यों के लिये जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया।

बैठक में राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा, झबेंद्र भूषण वैष्णव, उत्तम चंद्राकर, परमानंद यादव, बद्रीप्रसाद पारकर, बाबूलाल साहू, प्रमोद पंवार, कल्याण सिंह ठाकुर, दीपक यादव, मेघराज मढ़रिया, राजूलाल देशलहरे, सुमरन, हुकूमसिंह दिल्लीवार, शंकर राव, रामनारायण वर्मा, युवराज चंद्राकर, सनत देशलहरे, विरेंद्र चतुर्वेदी, विजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, यीशू साहू, भेषकुमार देशमुख, सुकृत दास मानिक, राजेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू आदि शामिल थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news