बस्तर

संसदीय सचिव ने जल-जीवन मिशन कार्यों का किया भूमिपूजन
21-Oct-2021 9:17 PM
संसदीय सचिव ने जल-जीवन मिशन कार्यों का किया भूमिपूजन

जगदलपुर, 21 अक्टूबर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना तहत् साडगुड़ ,हाटपदमुर, कैकाचेरबहार, पोटियापाल, बैंगलुरू व नानगुर में भूमिपूजन किया।

रेखचंद जैन ने  स्वच्छ पेयजलापूर्ति हेतु साडगुड़ में 30.16 लाख रुपए की लागत से 1690 मीटर पाईप लाईन,हाटपदमुर में  70.72लाख से 3300 मीटर पाईप लाईन सहित 65 किलोलीटर टंकी निर्माण,पोटियापाल (छोटे कवाली) में 25.45 लाख रुपए की लागत से 1000 मीटर पाईप लाईन सहित 12मीटर सोलर पम्प व 10 हजार लीटर टैंक, कैकाचेरबहार में 75.90 लाख रुपए की लागत से पावर पम्प 3नग,सोलर पम्प 1नग सहित 10 हजार लीटर टैंक, क्लोरीनेशन 1नग,टंकी निर्माण कार्य 40 किलोलीटर, 2668 मीटर पाईप लाईन, बेंगलूर में सोलर मिनी योजना अंतर्गत 1350 मीटर सहित 10 हजार लीटर व नानगुर में62.65 लाख रुपए की लागत से 2009 मीटर पाईप लाईन,पावर पम्प,क्लोरीनेशन कक्ष 2नग,40किलोलीटर क्षमता के अंतर्गत लगभग 296 लाख रुपये लागत की सौगात दी।

संसदीय सचिव जैन ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसको घर-घर पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इसी परिपेक्ष्य में गांव-गांव , घर-घर पेयजल पहुंचाया जा रहा है। आगे कहा कि  स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल करते हुए धनवंतरी योजना का शुभारंभ किया है जिसके अंतर्गत जैनेरिक सस्ती दवा दूकानें खोलकर लोगों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध करा रही है।

देवगुडिय़ों के संरक्षण-संवर्धन के लिए घोषणा
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हाटपदमूर में कंकालीन माता बोहरानीगुड़ी में अहाता तथा पोटियापाल में गुड़ी निर्माण हेतु पहल करने का घोषणा किया। श्री जैन ने कहा कि आदिवासियों की देवी-देवताओं के देवगुडिय़ों को सहेजने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल सराहनीय है जिसके तहत् गांव-गांव में चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।

नानगुर स्कूल की छात्राओं को सायकिल वितरित
नानगुर हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं को संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सायकिल वितरित किया और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा। इस दौरान प्राचार्य सहित अन्य स्कूली स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इस अवसर पर जनपद सदस्य नीलूराम बघेल,कनकदई राय  व संतोषी सेठिया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलू बघेल, सरपंचगण लोकनाथ नाग(साडगुड़),जानकीराम नाग(कैकाचेरबहार), श्रीमती पार्वती ध्रुव (छोटे कवाली),मानसार बघेल (हाटपदमूर) , पिलुराम (कुलगांव), हरिबंधु(सिडमुड), जिला महामंत्री हेमू उपाध्याय, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया,विडी ब्लाक प्रमुख विकास दुग्गड़, वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मैया ठाकुर, हीरालाल ठाकुर, पूर्व सरपंच शंकर नाग, अनंतराम चालकी,सूरेश गुप्ता, गंगाराम सेठिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news