दुर्ग

आधे शहर का दौरा कर विधायक ने विकास कार्यों के लिए मांगे 50 करोड़
22-Oct-2021 6:41 PM
आधे शहर का दौरा कर विधायक ने विकास कार्यों के लिए मांगे 50 करोड़

11 करोड़ से होगा आठ तालाबों का सौंदर्यीकरण-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 अक्टूबर।
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा आपका विधायक आपके द्वार की तर्ज पर लगातार शहर के वार्डों में दौरा कर लोगों से मेल मुलाकात एवं मूलभूत समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।

शहर के आधे वार्डों का दौरा पूरा कर उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से वार्डों के अंदरूनी विकास के लिए 50 करोड़ की राशि की मांग की है, जिससे लोगों की सडक़ नाली की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। वोरा की मांग पर शहर के 8 तालाबों के लिए सरोवर धरोहर योजना के अंतर्गत 11 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें कसारीडीह तालाब, लुचकी तालाब, डोंगिया तालाब, माता तालाब पोटिया, सिकोला तालाब, शीतला तालाब पोटिया एवं पोलसाय पारा तालाब का संवर्धन एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

बांस पारा वार्ड 28 में भी नागरिकों ने निगम की शिकायतों का पिटारा खोल दिया वोरा के दौरे में ज्यादातर वार्डों में नागरिकों द्वारा नगर निगम के कार्यप्रणाली एवं साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सडक़ नाली से संबंधित शिकायत सामने आ रही है।  निगम द्वारा विद्युतीकरण व्यवस्था के मेंटेनेंस हेतु अनुबंधित ईईएसएल कंपनी के कर्मचारियों के बार बार हड़ताल पर जाने के कारण त्योहारी सीजन में भी शहर में अंधेरा पसरा हुआ है और सैकड़ों शिकायतें पेंडिंग हैं। वोरा ने निगम आयुक्त को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वार्डों में कैम्प लगाकर लोगों की शिकायतें का निदान करें। लगातार अधिकारियों के कार्यनिष्पादन के प्रति इच्छाशक्ति की कमी की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे जनता को छोटी छोटी समस्याओं के लिए निगम के चक्कर काटना पड़ रहा है। निगम के लिए स्वीकृत सेटअप के अनुसार नगरीय प्रशासन विभाग से कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु पत्र प्रेषित करें जिसे निकाय मंत्री से चर्चा कर स्वीकृति दिलाई जाएगी ताकि शहर में बेहतर व्यवस्था हो सके।

गौरतलब है कि नगर निगम में उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य की कमी के कारण एक के बाद एक कई अधिकारियों ने स्वेच्छिक सेवा निवृत्ति अथवा लंबी छुट्टी ले ली है जिससे निगम के राम भरोसे चलने की स्थिति बन गई है। वार्ड दौरे के दौरान पार्षद राकेश सेन, मनीष बघेल, मासुब अली, रामकली यादव, राजकुमार पाली, छाया चौधरी, सन्नी साहू, पप्पू श्रीवास्तव, इंदरपाल भाटिया, गौरव उमरे एवं निगम के कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, गिरीश दीवान, आर के पालिया मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news