रायपुर

भोजपुरी समाज ने किया छठ पूजा पूर्व सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान
27-Oct-2021 5:37 PM
भोजपुरी समाज ने किया छठ पूजा पूर्व सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान

रायपुर, 27 अक्टूबर। कोरोना की तीसरी लहर के बचाव को लेकर प्रदेश और देश सुरक्षित रहे इसको लेकर भोजपुरी समाज के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ  छठ पूजा के पूर्व जिसमें कुछ ही सप्ताह शेष है, प.यदुमंश मणि त्रिपाठी द्वारा पूजा की आराधना को  विधिविधान के साथ संपन्न कराया गया।

अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तिनाथ पांडेय जिन्होंने छठ पर्व के लिए एक लाख एक हजार दान स्वरूप राशि देकर अपनी सहभागिता के साथ जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी जिससे पूरा विश्व जूझ रहा है, लेकिन इस अनुष्ठानं से हम सभी सूर्य उपासक को विश्वास है, छठी माई की कृपा से हमलोग सब  सुरक्षित रहेंगे,जब करोड़ों की संख्या में सूर्य उपासक भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे। संस्थापक प्रतिनिधि शेषनाथ तिवारी ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बताया कि छठ पूजा में साक्षात सूर्यनारायण की आराधना और पूजा पवित्रता के साथ कि जाती हैं जिसमे पनपने वाले विषाणु नष्ट हो जाते है और जब छठव्रती महिलाएं 48 घंटे का कठोर निर्जला उपवास करती हैं और जमीन पर सोती है तो छठी माई अवश्य उनकी इस कठिन तपस्या को स्वीकार करती हैं और मनोरथ को पूरा करती हैं।

इस आस्था का महापर्व छठ जो उत्तरभारतीय और पूर्वआँचल के लोगों का पवित्र तेयवहार मना जाता हैं जो अब पूरे विश्व मे मनाया जाता हैं वो दीनानाथ, सूर्य नारायण हमलोगों की प्रर्थना अवश्य सुनेंगे और हमहारा भारत देश कोरोना मुक्त हो जाएगा। इस अवसर पर अनिल सिंह,जे.पी.सिंह,वरिष्ठ संरक्षक अखिलेश सिंह, गौरीशंकर गुप्ता,भगवान शर्मा,सुधीर राय,डी.के.शर्मा, गौरव, शिवम शरणं, फूलकली,मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news