रायपुर

स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों पर जागरूकता से लग सकता है अंकुश
28-Oct-2021 6:01 PM
  स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों पर जागरूकता से लग सकता है अंकुश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 अक्टूबर। स्तन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत 29 एवं 30 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के सर्जरी विभाग की ओपीडी में महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन तथा क्लिनिकल एग्जामिनेशन का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार एवं शनिवार को यह कार्यक्रम सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएगी।

स्तन कैंसर जागरूकता माह के आयोजन के संबंध में जानकारी देती हुई सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. मंजू सिंह ने बताया कि विश्वभर में स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए अक्टूबर माह को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है। ताकि महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता आ सके। आज ब्रेस्ट या स्तन से जुड़ी समस्या जैसे गठान होना, निप्पल से डिस्चार्ज होना, स्तनों के आकार में अचानक परिवर्तन इत्यादि होने पर महिलाओं को यह जानकारी नहीं होती है कि उन्हें सबसे पहले किस डॉक्टर के पास जाना है ? तो उनको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि सबसे पहले किसी सर्जन (सर्जरी के डॉक्टर) के पास जाना है।

अंबेडकर अस्पताल में स्तन से जुड़ी बीमारियों के लिए सप्ताह के प्रत्येक दिन विशेष रूप से ब्रेस्ट क्लिनिक का आयोजन किया जाता है जिसमें महिला सर्जन द्वारा ही स्तनों से जुड़ी समस्याओं की जांच की जाती है।

यदि ब्रेस्ट में किसी प्रकार की कैंसर की गांठ है तो उसके लिए भी ब्रेस्ट आंकोप्लास्टी की सुविधा है जिसमें स्तनों की सुंदरता को बरकरार रखते हुए इस प्रकार सर्जरी की जाती है जिसमें बड़े स्कॉर (चीरे) नहीं दिखाई देते। अत: समाज में सभी की जागरूकता से स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news