रायपुर

क्वांटीफायबल डाटा आयोग ने की सर्वेक्षण कार्य पर चर्चा
29-Oct-2021 6:19 PM
क्वांटीफायबल डाटा आयोग ने  की सर्वेक्षण कार्य पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डाटा आयोग के अध्यक्ष सीएल पटेल ने सर्वेक्षण कार्य की राज्य स्तरीय समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि रायपुर जिले के अंतर्गत 402 ग्राम पंचायतों में से आरंग ब्लॉक के 79 ग्राम पंचायत, तिल्दा विकासखंड में 85 ग्राम पंचायत, धरसींवा विकासखंड के ग्राम 5 ग्राम पंचायत और अभनपुर विकासखंड के 2 ग्राम पंचायतों का सर्वेक्षण पूर्ण हो गया है। बैठक में जिला नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 30 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो जाएगा।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश के सभी जिलों से अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के कुल 84 लाख 89 हजार 460 आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें शहरी क्षेत्र के 14 लाख 15 हजार 246 और ग्रामीण क्षेत्र के 70 लाख 74 हजार 214 आवेदन शामिल हैं। जबकि राशन कार्ड के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग की संख्या 01 करोड़ 22 लाख 79 हजार 586 है।

बैठक में डाटा आयोग के सचिव बीसी साहू, नगरीय निकाय के राज्य नोडल अधिकारी पीबी काशी, पंचायत विभाग के राज्य नोडल अधिकारी हिमांशु साहू, चिप्स के अधिकारी किरण दिव्य, प्रोग्रामर मुकेश कुमार जैन, सहायक प्रोग्रामर लेखराज शर्मा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news