रायपुर

क्रेडिट आउटरीच अभियान के मेगा ऋण शिविर का आयोजन
29-Oct-2021 6:23 PM
 क्रेडिट आउटरीच अभियान के मेगा ऋण शिविर का आयोजन

रायपुर, 29 अक्टूबर। विगत 27 अक्टूबर को डीएफएस के दिशा निर्देशों के अनुसार, जिला कलेक्टर, रायपुर  सौरभ कुमार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अग्रणी जिला बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, रायपुर के तत्वावधान में क्रेडिट आउटरीच अभियान के अन्तर्गत मेगा ऋ ण शिविर का आयोजन रायपुर के टाउनहाल में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त सीईओ, जिला पंचायत हरिकृष्ण जोशी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया। तत्पश्चात रंजीत कुमार मंडल, नेटवर्क डीजीएम, छत्तीसगढ , बैंक ऑफ बडौदा ने शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों एवं हितग्राहियों का स्वागत करते हुए उनसे बैंकिंग सुविधाओं तथा ऋण के साथ-साथ विभिन्न बैंकिंग योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

अग्रणी जिला प्रबंधक अमित रंजन द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के समस्त बैंकों के द्वारा आज के लोन मेला में विभिन्न योजनाओं जैसे एनआरएलएम, पीएमईजीपी, एनयूएलएम, रिटेल लोन में 138 लाभार्थियों/हितग्राहियों को  29.80 करोड रुपये के ऋण वितरण, चेक के माध्यम से किया गया है।

विदित है सभी बैंकों द्वारा 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ऋण के प्रवाह को बढाने के लिए क्रेडिट आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अभी तक जिले में 624 लाभार्थियों को 114.36 करोड़ रुपये का ऋ ण वितरित किया जा चुका है। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से उप महाप्रबंधक एसवी राधाकृष्णन राव, एसएलबीसी से विजय रायकवाड, सहायक महाप्रबंधक, यूको बैंक से उप महाप्रबंधक, सत्यरंजन पंडा, पंजाब नेशनल बैंक से क्षेत्रीय प्रमुख एस. पंडा, जे. एंड के. बैंक से वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार एवं विभिन्न बैंकों के अंचल/क्षेत्रीय कार्यालयों के कार्यपालक गणों की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news