रायपुर

कांकेर मेडिकल कॉलेज को मान्यता, महासमुंद-कोरबा को नहीं
29-Oct-2021 6:24 PM
    कांकेर मेडिकल कॉलेज को मान्यता, महासमुंद-कोरबा को नहीं

इसी साल से सौ सीटों में एमबीबीएस में प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अक्टूबर। एमसीआई ने कांकेर मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की सौ सीटों पर प्रवेश की अनुमति दे दी है, लेकिन महासमुंद, और कोरबा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की मान्यता के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

डीएमई डॉ. विष्णु दत्त ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि महासमुंद, और कोरबा मेडिकल कॉलेज में क्या कमियां रह गई है। इसका रिव्यू किया जाएगा, और इसको ठीक करने का प्रयास होगा। कांकेर मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद सौ सीटों में इसी साल प्रवेश होगा।

सूत्र बताते हैं कि एमसीआई ने कुछ शर्तों के साथ कांकेर मेडिकल कॉलेज को मान्यता दी है। बस्तर संभाग का दूसरा मेडिकल कॉलेज है। 100 एमबीबीएस सीटों वाला यह कॉलेज, मेडिकल विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा। राज्य सरकार ने कांकेर, कोरबा और महासमुंद के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 सीटों पर प्रवेश के लिए एमसीआई से अनुमति मांगी थी।

बताया गया कि एक टीम ने 23 और 24 अगस्त को तीनों मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण किया था। इसमें कुछ कमियां पाई गई थीं। कमेटी ने इसमें सुधार के लिए 21 दिन का वक्त दिया था। सूत्र बताते हैं कि महासमुंद मेडिकल कॉलेज ने 18 अक्टूबर को ऑनलाइन प्रजेंटेशन दिया, बावजूद इसके मान्यता नहीं मिल पाई। 

कई विभागों में नियुक्तियां नहीं होने के कारण दोनों कॉलेजों को मान्यता नहीं मिल पाई है। प्रवेश की मान्यता के साथ छत्तीसगढ़ में अब सरकारी मेडिकल कॉलेजों के सात मेडिकल कॉलेजों में इस साल विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news