रायपुर

धनतेरस पर बाजार में रौनक, भीड़ उमड़ी
02-Nov-2021 8:56 PM
 धनतेरस पर बाजार में रौनक, भीड़ उमड़ी

कई जगह जाम, सराफा-वाहन, और इलेक्ट्रानिक्स बाजार चमका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 नवम्बर। धनतेरस के मौके पर मंगलवार को खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सदर बाजार, पंडरी कपड़ा मार्केट, और अन्य इलाकों में जाम लग गया। इस बार बड़े पैमाने पर खरीददारी हो रही है।

कोरोना की वजह से पिछले दो साल में कारोबार कमजोर रहा, लेकिन इस बार बाजार में तेजी देखने को मिली है। ऑनलाइन कारोबार के खिलाफ कई संगठनों ने रणनीति बनाई थी इसका असर भी देखने को मिला है। न सिर्फ रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में बाजार में रौनक देखने को मिली है। सरकार ने किसानों के खाते में 15 सौ करोड़ रूपए ट्रांसफर किए हैं। इसका असर भी देखने को मिला है। कस्बों में भी अच्छी खरीददारी होने की खबरे हैं।

सुबह से ही धनतेरस के मौके पर सराफा, और बर्तन खरीदी के लिए लोग निकल गए थे। शहर के प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति बन गई। इलेक्ट्रानिक्स बाजार में भी काफी उत्साह देखने को मिला है। कारोबारियों में खुशी की लहर देखने को मिली है। त्योहार पूर्व ऑफर का भी अच्छा असर ग्राहकों के बीच गया है, और लोग खरीददारी के लिए निकल पड़े हैं।

जिस तरह लोग खरीददारी के लिए निकले हैं उससे अंदाजा लग रहा है कि पिछले सारे रिकार्ड टूट जाएंगे। इस बार वाहन उद्योग में भी भारी रौनक देखने को मिली है।  तकरीबन सभी कंपनियों के कार, और बाइक शो-रूम में भीड़ नजर आई है। यही नहीं, इस बार घर, प्लाट की बुकिंग भी बड़े पैमाने पर हुई है। कुल मिलाकर हाऊसिंग सेक्टर में भी उछाल देखने को मिला है।

ई-कॉमर्स व्यापार पर तमाचा-पारवानी

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि दीपावली पर्व पर इस वर्ष बाजारों में ग्राहकों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। विशेष बात यह रही कि बाजारों में मोटे तौर पर चीनी सामान नदारद है जिसका स्थान देशी सामान ने ले लिया है। वर्ष 2019 और 2020 की दिवाली व्यापारियों के लिहाज से बेहद फीकी रही लेकिन इस बार दिवाली त्यौहार से व्यापारियों की बड़ी उम्मीदें हैं।

श्री पारवानी ने कहा कि जिस तरह से ग्राहक बाजारों में आकर खरीदी कर रहे हैं, वह ई- कॉमर्स व्यापार पर एक बड़ा तमाचा है। उन्होंने बताया कि खास तौर पर मिटटी के दिए, रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़े, गिफ्ट आइटम्स, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, प्लायवुड एवं हार्डवेयर सामान, ग्रेन मर्चेन्ट,रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं, सौंदर्य प्रसाधन,सराफा, मोबाइल, बिल्डिंग मटेरियल, कन्फेक्शनरी, हैंडलूम फैब्रिक्स, फर्निशिंग आइटम्स आदि की प्रमुख रूप से बिक्री हो रही हैं।

चेम्बर पदाधिकारियों ने इस वर्ष बीच बाजार पहुँच बढ़ती ग्राहकों की संख्या को देखते हुए मास्क भी वितरित किया, वही व्यापारियो को भी नियमित तौर पर सेनेटाइजर का उपयोग करने सहित कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील की है। प्रदेश अध्यक्ष पारवानी ने व्यापारियों से कहा है कि वे बढ़ते हुए व्यापार के बीच अपनी सेहत का भी ध्यान रखे क्योंकि सेहत ही असली दौलत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news