रायपुर

बेमेतरा में दो एथेनाल प्लांट छह महीने में शुरू हो जाएंगे
02-Nov-2021 8:57 PM
बेमेतरा में दो एथेनाल प्लांट छह महीने में शुरू हो जाएंगे

पेट्रोलियम कंपनियों से सप्लाई ऑर्डर मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 नवम्बर। बेमेतरा जिले में तीन एथेनाल प्लांट लगने जा रहा है। जिसमें से दो प्लांट में उत्पादन अगले छह महीने में शुरू हो जाएगा। बताया गया कि प्लांट की स्थापना के लिए जमीन के अधिग्रहण, और जन सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है।

संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि एथेनाल प्लांट की स्थापना के लिए सरकार पूरा सहयोग कर रही है। बेमेतरा जिले में तीन प्लांट लगने जा रहे हैं। जिसमें से दो प्लांट स्थापना की कार्रवाई एडवांस स्टेज में हैं। जमीन के डायवर्सन, और जन सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है। श्री चौबे ने कहा कि अगले छह महीने में कम से कम दो प्लांट में उत्पादन शुरू हो सकता है।

बताया गया कि निजी कंपनियों ने धान, और शुगर केन से एथेनाल बनाने के लिए एमओयू किया था। एमओयू पर काम तेजी से चल रहा है। बेमेतरा के भैंसा इलाके में शुगर केन से एथेनाल बनाने के लिए प्लांट लग रहा है। जबकि बाकी दो प्लांट में धान से एथेनाल बनाए जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक प्लांट लगने से पहले कंपनियों को पेट्रोलियम कंपनियों से ऑर्डर मिल चुका है। यही वजह है कि प्लांट लगाने की दिशा में काम तेजी से हो रहा है।

बताया गया कि पेट्रोल-डीजल में 20 फीसदी तक एथेनाल मिलाने की अनुमति केन्द्र सरकार ने दे दी है। इस वजह से भी एथेनाल की डिमांड काफी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन कंपनियों ने तो एथेनाल बनाने के लिए एमओयू भी कर लिया है। सभी जगहों पर जमीन अधिग्रहण, और जन सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है। सरकारी सूत्रों का दावा है कि बड़े पैमाने पर एथेनाल प्लांट में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news