रायपुर

मंदिरहसौद इलाके में अवैध शराब बिक्री, कोचिया समेत 5 गिरफ्तार
03-Nov-2021 6:12 PM
मंदिरहसौद इलाके में अवैध शराब बिक्री, कोचिया समेत 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 नवंबर। मंदिरहसौद के ग्राम कुटेसर में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर पुलिस ने कोचिए समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सबके खिलाफ दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालन दंडाधिकारी के आदेश पर इन्हें जेल दाखिल करा दिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि बीते सोमवार को ही कुटेसर में चल रहे असामाजिक गतिविधियों के चलते आसपास के ग्रामों  का वातावरण अशांत रहने और आसन्न दीपावली पर्व पर कोई अनहोनी घटित होने की आंशका को ले आसपास के ग्रामों के जागरूक ग्रामीणों ने थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा को देने के साथ-साथ क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा को दी थी। श्री शर्मा ने सरपंच कामिनी यादव के प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव व कतिपय ग्राम प्रमुखों से चर्चा कर आसपास के ग्रामों सहित कुटेसर के हित में भी इस पर अंकुश लगाने आगे आने का आग्रह करते हुये थाना प्रभारी श्री चंद्रा से शिकायत की पुष्टि करवा कार्रवाई का आग्रह किया था।

श्री चंद्रा ने शिकायत मिलते ही मुखबिरों को सक्रिय कर कल मंगलवार को पूर्वान्ह ही पूर्व में शराब बेचते पकड़े जा चुके अजीत कुर्रे सहित 5 युवकों को  शांति भंग करने की आंशका मे पुलिस अमला से दबोचवाने में सफलता हासिल की? । पुलिस सूत्रों के अनुसार  कतिपय शराब बेचने वाले पुलिसिया दबिश की भनक लगते ही भाग निकलने में सफल हो गये जिनकी तलाश जारी है । इधर सपड़ में आये इन पांचों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई कर कार्यपालन दंडाधिकारी के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

मंदिरहसौद भाजपा मंडल के अध्यक्ष कृष्णा वर्मा ने प्रतिबंधात्मक धारा के तहत थाना द्वारा कार्यवाही किये जाने वाले विध्नसंतोषियो को दीपावली पर्व पर ग्रामों में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर्व संपन्न होने तक जेल में रखने सुनिश्चित व्यवस्था की मांग जिला दंडाधिकारी रायपुर व कार्यपालन दंडाधिकारी आरंग से  करते हुये आगाह किया है कि पर्व समाप्ति के पूर्व  छोड़े जाने पर इनकी वजह से घटित होने वाले किसी घटना के लिये शासन - प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। इधर बडग़ांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दबिश से बच निकले एक शराब कोचिया शाम समय पुन: वापस लौट शराब बेचना शुरू कर दिया और देर रात तक उसके घर के बाहर शराब प्रेमियों का मजमा लगा रहा जिसकी भी जानकारी थाना अमला को दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news