बलरामपुर

विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए नि:शुल्क आधार शिविर का आयोजन
06-Nov-2021 7:22 PM
विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए नि:शुल्क आधार शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर 6 नवम्बर।
पहाड़ी कोरवा व पण्डो परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य व समाधान शिविर के माध्यम से प्राथमिकता से उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से पण्डो व पहाड़ी कोरवा परिवारों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के पहल पर विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है और उन्हें कोरोना से बचाव के लिए इन्ही शिविरों में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाये जाएंगे। पहुंचविहीन और दुर्गम इलाकों में निवासरत् पहाड़ी कोरवा व पण्डो परिवारों को शासन की योजनाओं से जोडऩे में आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग हो सकेगा। आधार कार्ड न होने से शासकीय योजनाओं से वंचित होने वाले परिवार अब शासन की योजनाओं से लाभान्वित होंगे। आधार शिविर में पहाड़ी कोरवा व पण्डो बाहुल्य बसाहटों में ऑपरेटरों के द्वारा निर्धारित तिथि में पहुंचकर नि:शुल्क आधार कार्ड बनाया जा रहा है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर चिप्स ने बताया कि आधार शिविरों के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

6 नवम्बर को विकासखण्ड वाड्रफनगर के गोबरा व कुंडी में, विकासखंड रामचंद्रपुर के रेवतीपुर, क़ुर्लुडीह, आनंदपुर धौली, विकासखंड बलरामपुर के सरगवां, सरगढ़ी, विकासखण्ड राजपुर के उफिय़ा, विकासखण्ड शंकरगढ़ के भैरोपुर, हरगांव तथा कुसमी के सोनबसरा व इदरीकला में आधार कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन होगा। शिविर में नि:शुल्क आधार कार्ड के साथ ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news