बलरामपुर

एक ही शिविर में बन रहे हैं आधार कार्ड, लग रहा है कोरोना टीका
07-Nov-2021 5:58 PM
एक ही शिविर में बन रहे हैं आधार कार्ड, लग रहा है कोरोना टीका

विशेष पिछड़ी जनजातियों के बसाहटों में लगाए जा रहे हैं आधार सह कोरोना टीकाकरण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 7 नवंबर।
विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए आयोजित आधार शिविर में उन्हें कोरोना का टीका भी लगाया जा रहा है। प्रशासन की पहल पर ऐसी व्यवस्था की गई है, जो निश्चित ही ‘एक पंथ दो काज’ के मुहावरे को चरितार्थ कर रहा है।

दरअसल पहाड़ी कोरवा तथा पंडो परिवारों के लिए किए गए सर्वे में आधार कार्ड तथा कई अन्य दस्तावेज न होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। सर्वे को आधार मानते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार ने समाधान शिविरों के समानांतर विशेष आधार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए थे तथा उसी स्थान पर ही कोविड का टीका लगाने की व्यवस्था करने को कहा था।

वनांचल तथा दुर्गम इलाकों में निवासरत इन पहाड़ी कोरवा तथा पंडो परिवारों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आधार शिविरों के आयोजन करने की पहल की गई है। आधार कार्ड बनने से इन परिवारों को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ मिल पाएगा तथा शिविर में कोविड का टीका लगने से उन्हें कोरोना से बचाव में भी मदद मिलेगी।

विभिन्न विकासखण्डों में आयोजित 12 शिविरों में अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 250 लागों का आधार पंजीयन किया गया तथा 100 से अधिक लोगों का कोविड टीका लगाया गया। जिला प्रशासन द्वारा आगामी दिवसों में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित करने की योजना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news