रायपुर

नवकार ज्वेलर्स में चोरी, सराफा व्यापारियों ने की बैस से चर्चा
07-Nov-2021 7:03 PM
 नवकार ज्वेलर्स में चोरी, सराफा व्यापारियों ने की बैस से चर्चा

झारखण्ड पुलिस सहयोग नहीं कर रही, शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 नवम्बर। नवकार ज्वेलर्स में चोरी गए जेवरात की बरामदगी नहीं हो पाई है। यद्यपि आरोपी झारखण्ड पुलिस ने एक-दो आरोपियों को धर लिए हैं, लेकिन वहां की पुलिस आरोपियों से माल की बरामदगी नहीं कर पाई है। इस पर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। और चोरी की घटना की विस्तार से जानकारी दी, और झारखण्ड पुलिस के ठंडे रूख से उन्हें अवगत कराया। श्री बैस ने राज्यपाल ने सराफा के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि फरार आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

पिछले महीने 2 और 3 अक्टूबर की मध्य रात्रि में गुढिय़ारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में झारखंड में गिरफ्तार आरोपियों के संदर्भ में झारखंड पुलिस के द्वारा रायपुर पुलिस को सहयोग नहीं करने 18 अक्टूबर को पत्र लिखकर मांग की थी।  दीपावली के मौके पर रायपुर पहुंचे झारखंड के राज्यपाल श्री बैस से रायपुर सराफा एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष हरख मालू के नेतृत्व मिलकर एक बार फिर सहयोग की मांग की ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सकें और चोरी हुए ज्वेलरों की बरामदगी हो सकें।

बैस को बताया कि गुढिय़ारी के नवकार ज्वेलर्स में 2, और 3 अक्टूबर की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था और इस संदर्भ में झारखंड पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन जब तक राजधानी रायपुर की पुलिस थाने पहुंच पाता तब तक एक आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं दूसरी ओर जब रायपुर से पुलिस की टीम वहां पहुंची थी तो वहां की पुलिस ने पहले तो पुलिस की टीम ना होना एवं पुलिस होना सिद्ध करने के लिए लगभग 8 घंटे तक थाने में रोक दिया, इस कारण अपराध में संलिप्त अन्य आरोपी दूसरी जगह भागने में कामयाब हो गए।

नवकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश व विकास कोचर ने झारखंड के राज्यपाल श्री बैस को बताया कि राजधानी से गई पुलिस ने झारखंड पुलिस को किसी तरह समझाया और उनके कब्जे से दोनों आरोपियों के साथ 34 किलो 800 ग्राम चांदी व एक बैग को लेकर यहां पहुंची। लेकिन राजधानी पुलिस को जो सूचना मिली थी उसके अनुसार झारखंड पुलिस ने इससे अधिक का माल बरामद किया था। अभी तक इस चोरी के मामले में झारखंड पुलिस के द्वारा सहीं ढंग से सहयोग नहीं किया जा रहा है इस कारण आरोपी फरार चल रहे है। छत्तीसगढ़ की पुलिस अपने सहयोगियों के माध्यम से भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। चोरी के इस मामले में झारखंड के जिला पुलिस अधीक्षक को छत्तीसगढ़ की पुलिस को सहयोग निर्देशित करें कि ताकि झारखंड और छत्तीसगढ़ के पुलिस मिलकर फरार चल रहे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सकें और चोरी हुए अन्य सोने और चांदी के ज्वेलरों को बरामद किया जा सकें।

इस संदर्भ में राज्यपाल श्री बैस ने श्री मालू और नवकार ज्वेलर्स के संचालकों को आश्वासन देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को रायपुर सराफा एसोसिएशन के द्वारा पत्र मिलने के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए थे, इसके बाद पुलिस वे 20 किलो से अधिक चांदी और सोने को बरामद किया है। वहीं एक आरोपी जो भारत के पड़ोसी राज्य नेेपाल फरार हो गया है उसकी तलाश में झारखंड पुलिस नेपाल पहुंच गई है और वह जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं जो आरोपी फरार हैं उसकी भी गिरफ्तार जल्द हो जाएगी।

 इस अवसर पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी, अनिल कुचेरिया व नवकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश कोचर व विकास कोचर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news