रायपुर

पेट्रोलियम पदार्थों में वैट टैक्स कम कर जनता को दीवाली गिफ्ट दे भूपेश सरकार-अमित
07-Nov-2021 7:05 PM
पेट्रोलियम पदार्थों में वैट टैक्स कम कर जनता को दीवाली गिफ्ट दे भूपेश सरकार-अमित

रायपुर, 7 नवम्बर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पेट्रोलियम पदार्थों में वैट टैक्स पर कमी करने को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा वैश्विक महामारी कोरोना के बीच महंगाई की मार और तेल निकालने वाला पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम जनता  बुरी तरह त्रस्त हो चुका है और प्रदेश की भूपेश सरकार कुम्भकर्णीय नींद में सो रही है।

उन्होंने कहा भूपेश सरकार को देश के अन्य राज्यों का अनुसरण करते हुए तत्काल पेट्रोलियम पदार्थों पर तत्काल वैट टैक्स कम करते  हुए जनता को दिवाली का गिफ्ट देना चाहिए। भूपेश सरकार आम जनता को दिवाली में दिवाला मनाने के लिए मजबूर करने के बजाय तत्काल वेट टैक्स को कम करते हुए जनता को राहत प्रदान करे।

अमित जोगी ने कहा जब केंद्र  की मोदी सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल  पर 10 रुपये की कटौती कर दिया जिसके बाद लगभग 15 राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा की जिसमें लगभग 10 राज्यों ने तो पेट्रोल-डीजल की कीमत को घटाकर अपने अपने राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। तब छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार वीएटी टैक्स में कमी करने के लिए निर्णय लेने में देरी क्यूँ कर रही है ?

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को देश के अन्य राज्य असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने अपने अपने राज्य की जनता की चिंता करते हुए  पेट्रोलियम पदार्थों में अतिरिक्त कटौती की घोषणा की है। इसके अलावा बिहार, ओडिशा और सिक्किम ने भी वैट पर कटौती की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news