रायपुर

पीसीसी की बैठक में झीरम कांड पर हो सकती है चर्चा, महंगाई के खिलाफ पदयात्रा की रूपरेखा भी
08-Nov-2021 7:21 PM
पीसीसी की बैठक में झीरम कांड पर हो सकती है चर्चा, महंगाई के खिलाफ पदयात्रा की रूपरेखा भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 नवम्बर। प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित बैठक 10 तारीख को दुर्ग में होगी। बैठक में महंगाई के खिलाफ 14 से 29 नवम्बर तक प्रस्तावित पदयात्रा की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही बैठक में सदस्यता अभियान पर भी चर्चा होगी।

सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस की बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अलावा प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का भी रहेंगे। बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने पिछले दिनों सीएम से चर्चा कर बैठक के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की थी।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। इसमें सदस्यता बुक के वितरण पर भी चर्चा होगी। करीब 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह महंगाई के खिलाफ पार्टी 14 से 29 नवम्बर तक जनजागरण  पदयात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा जिला, और ब्लॉकों में निकलेगी। इसके लिए प्रभारी का चयन किया जाएगा। और आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा होगी।

केन्द्र सरकार की नाकामियों, और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा हीरक महोत्सव के अंतर्गत इंदिरा गांधी जयंती, और बांग्लादेश विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। 

बैठक में एक दिसम्बर से शुरू होने वाले धान खरीदी पर भी चर्चा होगी। धान खरीदी के लिए समिति के गठन पर भी चर्चा होगी। इन सबके अलावा झीरम कांड की रिपोर्ट सीधे राज्यपाल को सौंपे जाने के मसले पर भी प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। पार्टी का मानना है कि नए सिरे से आयोग का गठन होना चाहिए। क्योंकि आयोग की रिपोर्ट आधी अधूरी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news