रायपुर

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाटागांव में ट्रायल रन किया
11-Nov-2021 6:36 PM
 अंतरराज्यीय बस टर्मिनल  भाटागांव में ट्रायल रन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 नवम्बर। कलेक्टर सौरभ कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर आज अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाटागांव में ट्रायल रन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित बस संचालक और बस मालिकगण भी उपस्थित थे। करीब 60- 70 की संख्या में बसों को यहां से ट्रायल रन के अंतर्गत चला कर यातायात पर हो सकने वाले प्रभाव का आकलन किया गया।

ट्रायल रन के दौरान यातायात संबंधी बातों का विशेष रूप से आकलन किया गया तथा इस दौरान यातायात संबंधी व्यवस्थाओं की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान बस संचालको द्वारा पचपेड़ी चौक ब्रिज के पास ट्रैफिक़ सुधार की आवश्यक से अवगत कराया गया , जिसे आवश्यक सुधार और ट्रैफिक मैनेजमेंट के द्वारा दुरुस्त किया जाएगा ।

यह भी उल्लेखनीय है कि है कि कलेक्टर सौरभ कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कल जिला कलेक्ट्रेट के रेडक्रास सोसाइटी सभागृह में बस संचालकों और बस मालिकों की बस स्टैंड को शीघ्र शिफ्ट करने के संबंध में बैठक ली थी तथा उनसे सुझाव मांगे थे तथा उनकी शंकाओं और समस्याओं को भी सुना था । उनके सुझाव पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस  ट्रायल रन आयोजित करवाया।

कलेक्टर  सौरभ कुमार ने बताया है कि ट्रायल रन के द्वारा कुछ सामान्य किस्म की छोटी -छोटी मोटी समस्याएं ही सामने आई है कि उन्हें दूर किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news