रायपुर

विजय मिश्रा लोकरत्न सम्मान से अलंकृत
11-Nov-2021 6:37 PM
  विजय मिश्रा लोकरत्न सम्मान से अलंकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 नवम्बर। छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति को सहेजने और जनमन के बीच प्रतिष्ठित कराने का कार्य सूरता लोक संस्कृतिक मंच द्वारा किया जा रहा है। सुरता के मंच से बहूप्रतिष्ठित लोकरत्न सुरता सम्मान दिया जाता है।

यह सम्मान विगत चार दशक से लोक कला जगत में सक्रिय वरिष्ठ लोकरंगकर्मी- निर्देशक उद्घोषक विजय मिश्रा अमितज्ज्कों प्रदान किया गया। उन्हें इस सम्मान से पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने विभूषित किया।

इस अवसर पर उन्होंने श्री मिश्रा को लोककला जगत का आधार स्तम्भ बताते हुए उनकी गतिविधियों को लोककला के संरक्षण के लिए बहूपयोगी कहा। साथ ही विधायक श्री शर्मा ने नवोदित कलाकारों के लिए उनके योगदान को प्रेरणास्पद निरूपित किया।

सम्मान समारोह में सुरता के संचालक नरेंद्र जलत्रीय ने बताया विजय मिश्रा छत्तीसगढ़ के लोककला मर्मज्ञ  स्व रामचंद्र देशमुख,महासिग चंन्द्राकर  की संस्था से सम्बद्ध रहे हैं। लोकनाट्यों को आपने राष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुत कर अपनी अद्भुत कला से प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर युवानेता विशाल शर्मा, वरिष्ठ कलाकार नरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news