रायपुर

रविवि कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन जारी, 5 सूत्रीय मांग को लेकर नारेबाजी
12-Nov-2021 8:15 PM
  रविवि कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन जारी, 5 सूत्रीय मांग को लेकर नारेबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 नवंबर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। कर्मचारियों ने मांगों को पूरा कराने के लिए नारेबाजी की। दूसरी तरफ, कर्मचारियों को प्रताडि़त करने से विवि के बाज नहीं आ रहा है। कुलसचिव दीपावली के पूर्व एरियर्स का भुगतान करने का अपना वादा नहीं निभा पा रहा है।

कुलसचिव ने शासन से स्पष्ट आदेश आने का बहाना करके एरियर्स देने से मना कर दिया। कुलसचिव से एरीयर्स अवं अन्य मुद्दे को लेकर आम राय नहीं बनी कि 5 सूत्री मांगों को पूरा कराने के लिए कर्मचारीगण दीपावली के बाद 11 नवंबर से फिर से स्थगित अनिश्चितकालीन हड़ताल को प्रारंभ कर दिए।

गौरतलब है कि शासन के सातवें वेतनमान के आदेश आने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तीन किस्तों के एरियर नहीं दिए जाने से एवं अन्य मांगों पर एक माह से भी अधिक  दिन का समय बीतने के बाद भी विवि से सकारात्मक निर्णय एरियर्स देने संबंधी नहीं मिलने से कर्मचारियों में घोर आक्रोश व्याप्त है, जिसे देखते हुए संघ ने कल से विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विवि प्रशासनिक भवन के सामने में अनिश्चित कालीन हड़ताल करने कर्मचारीगण  बाध्य हुये   संघ के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवं प्रदीप मिश्रा ने बताया कि संघ ने पूर्व में 5 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने चरणबद्ध हड़ताल किए थे, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगों को अतिशीघ्र पूरा कराने एवं एरियर का भुगतान दीपावली के पूर्व किए जाने का आश्वासन विवि के समस्त अधीकारिओं की उपस्थिति में दिया था।

संघ के सचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन के द्वारा 6 अक्टूबर को जारी आदेश का पालन करके दुर्ग और बस्तर विवि ने अपने कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारीओ की भांति सातवे वेतनमान का एरीयर्स भुगतान कर दिये है जो शासन के आदेश का सम्मान करने को दर्शाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news