रायपुर

दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ को तीन श्रेणियों में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
12-Nov-2021 8:17 PM
दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ को तीन श्रेणियों में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर करेगा विजेताओं का सम्मान

मुख्यमंत्री बघेल और समाज कल्याण मंत्री भेंडिय़ा ने दी बधाई

रायपुर, 12 नवम्बर। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा वर्ष 2020 के दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेताओं की घोषण कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ को तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ को  यह पुरस्कार 3 दिसंबर को अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिय़ा ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर चयनितों को बधाई दी है। 

राष्ट्रीय पुरस्कार के बेस्ट ब्रेल प्रेस की श्रेणी में बिलासपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेल प्रेस का चयन किया गया है। विकलांग व्यक्तियों के लिए अवरोध मुक्त वातावरण के निर्माण में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्थानीय निकाय की श्रेणी में नया रायपुर का चयन किया गया है। इसके लिए अटल नगर विकास प्राधिकरण को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इसी तरह दिव्यांगजन के साथ स्वरोजगार के लिए सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता और प्लेसमेंट अधिकारी/एजेंसी की श्रेणी में निजी या गैर-सरकारी संगठन या कार्यालय के लिए समता कॉलोनी रायपुर के नुक्कड़ टी कैफे वेंचर्स एलएलपी का चयन सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news