रायपुर

जैन संगठना के पदाधिकारियों ने की सीएस से चर्चा
13-Nov-2021 5:45 PM
जैन संगठना के पदाधिकारियों  ने की सीएस से चर्चा

रायपुर, 13 नवम्बर। भारतीय जैन संगठना (बीजेएस) के राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर आए राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने आज मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन से सौजन्य मुलाकात की। उन्हें संगठना द्वारा देशभर में संचालित योजनाओं की बारे में जानकारी दी।

श्री जैन से मुलाकात के लिए गए प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लूंकड़, महासचिव सम्प्रति सिंघवी, राष्ट्रीय सचिव संजय सिंघई, राष्ट्रीय सदस्य राजेश जैन, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, महासचिव मनोज लुंकड शामिल थे। डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश के 5 राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी सरकार और भारतीय जैन संगठना मिलकर काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा हुई। कोरोनाकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में हीं नहीं बल्कि पूरे देश में किए गए सेवाभावी कार्यों से भी अवगत कराया।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, महासचिव मनोज लुंकड़ ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान बीजेएस ने छत्तीसगढ़ में बिस्तर, इलाज, दवाएं और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराने के अलावा लोगों को तनाव से निकालने स्पिरिचुअल और नौकरी खो चुके लोगों को रोजगार दिलाने के मकसद से एंटरप्रेन्योरशिप पर कई ऑनलाइन सेशन भी रखे। इससे हजारों लोगों को फायदा हुआ।

छात्राओं में आत्मविश्वास का विकास करने और उन्हें अपनी सुरक्षा, अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए हाल ही में प्रदेशभर के स्कूलों में स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम चलाया गया था। इसमें 3 हजार से अधिक स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया। संघठना लगातार सेवाभावी कार्या में अपनी सक्रियता बनाये हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news