रायपुर

निषाद समाज का दीपावली मिलन समारोह, कई आयोजन
15-Nov-2021 6:30 PM
निषाद समाज का दीपावली मिलन समारोह, कई आयोजन

रायपुर, 15 नवंबर।  छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर द्वारा रायपुरा महादेवघाट रामजानकी मंदिर के पाल भवन में रविवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कई स्पर्धाएं हुई। विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष दानसिंग निषाद रहे।

समारोह में नृत्य स्पर्धाएं हुई, जिसमें समाज को लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम में रायपुर महानगर की महिला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं सभी ने एक दूसरे को दीपावली मिलन की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद, सचिव मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष पुनारद निषाद, उपाध्यक्ष परदेसी राम निषाद, प्रेमू निषाद, संगठन सचिव  शोभित राम निषाद एवम  शिव निषाद, कार्यालय सचिव लोकेश निषाद, अंकेशक रवि निषाद आदि के द्वारा किया गया। महानगर महिला समिति कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर द्वारा किया गया।

 विशेष अतिथि के रूप में मीडिया प्रभारी राजीव कैवर्त, एवं निषाद टाईम्स के संपादक गणेश राम केवट, प्रदेश महासचिव उमाशंकर विनायक, क्षेत्रीय समिति परसदा के अध्यक्ष द्वारिका निषाद, रायपुरा महादेवघाट के क्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिलोचन निषाद, राम जानकी मंदिर समिति आयोजक अजय निषाद, डूम्हा परिक्षेत्र के अध्यक्ष शुरू लाल निषाद, लभांडीह से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्यारे लाल निषाद, राजिम से समाज सेवक शरद पारकर, फुंडहर निषाद समाज युवा अध्यक्ष श्री नरेश निषाद आदि सभी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम रायपुर महानगर महिला सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य मीना निषाद, मनीषा निषाद, रूखमणी कैवर्त, जयंती निषाद, माया सूरज निषाद, अनिता निषाद, तिलेश्वरी निषाद, पुष्पा निषाद, नमिता निषाद, कुंती, अनिता, प्रभा, कविता, लता, सुमन, सावित्री, धीरजा, मोतीन बाई, गायत्री, लक्ष्मी निषाद, धेनु निषाद, बरखा, सावित्री, ओमिन, वर्षा, निषाद आदि सभी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

दीपावली मिलन समारोह छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद ने बताया कि 12 दिसंबर को 20 वां राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु सभी को सादर आमंत्रित किया गया और सभी को पॉम्प्लेट बाटा गया। सभी से निवेदन किया गया कि सभी अपने अपने क्षेत्र में सम्मेलन का प्रचार प्रसार करे, ताकि अधिक से अधिकनिषाद समाज  के युवक युवतियों को इसका लाभ मिल सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news