रायपुर

राज्य खेलकूद प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट
16-Nov-2021 7:57 PM
राज्य खेलकूद प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट

अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 16 नवंबर। प्रथम सेजस (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ) राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2021-22 रायपुर में आयोजन किया गया, जिसमें 5 संभाग दुर्ग , बस्तर , सरगुजा , रायपुर ने भाग लिया , जिसमें सेजस कुम्हारी के खेल शिक्षक परिवेश ठाकुर सर के नेतृत्व और प्रशिक्षण में सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कबड्डी खिलाड़ी ( बालक) प्रिंस बंसोड़ , कबड्डी (बालिका) तनीषा शाह, खो - खो (बालिका) मुस्कान साहू , स्वाति साहू , पूजा सोरी , कोमल साहू, ईशा साहू , हरमीत , वॉलीबॉल (बालक) विवेक पटेला , अमन सोनी , टी शिवम , फुटबॉल ( बालक ) मोहम्मद आफताब, एम दिलीप , बैडमिंटन (बालिका) निशिता रावटे , 100 मीटर दौड़ ( बालिका) मुस्कान साहू , रिले रेस ( बालिका) प्रज्ञा यादव , कोमल साहू , मुस्कान साहू , रिले रेस ( बालक ) मोहम्मद आफताब कुल 15 खिलाडिय़ों ने दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व किया प्रतियोगिता परिणाम खो-खो (बालिका) द्वितीय, फुटबॉल ( बालक ) तृतीय बैडमिंटन ( बालिका ) प्रथम , रिले रेस (बालिका) द्वितीय स्थान प्राप्त किए।

 संपूर्ण खेल कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ अपनी भागीदारी प्रस्तुत की और अपना सर्वोच्च स्थापित किया। जिससे प्रसन्न होकर विद्यालय की प्राचार्या लता रघु कुमार ने सभी बच्चों की सफलता के लिए उनको शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर से बीच बस्ती होते हुए मंडली चौक मंडली चौक से सतनामी पारा होते हुए मेन सडक़ अग्रवाल मोहल्ले से बस स्टैंड बस स्टैंड से थाना रोड होते हुए इंदिरा कॉलोनी से रामनगर पानी टंकी होते हुए कांग्रेस कार्यालय में आकर जन जागरण  रैली का समापन किया गया। आज 10 बजे से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवां में समस्त कार्यकर्ता एकत्रित होकर ग्राम पंचायत कोदुवा, गाडापाली, ग्राम पंचायत मधाईभाटा, ग्राम पंचायत तेंदूभाटा, पीकरीपाली मैं जनजागरण का यात्रा करते हुए एवं लोगों से मेल मुलाकात करते हुए बढ़ती हुई महंगाई के बारे में मोदी सरकार के करतूत को उजागर करते हुए जन जागरण यात्रा सरसीवा कार्यालय में पहुंचकर दोपहर 2.30 बजे समापन हुआ ज्ञात हो कि उक्त जन जागरण यात्रा में कांग्रेसियों द्वारा क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर लोगों को बढ़ती हुई महंगाई  के बारे में केंद्र सरकार के नाकामियों के बारे में जानकारी दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news