रायपुर

लान टेनिस स्पर्धा, मुकाबलों के नतीजे
16-Nov-2021 7:59 PM
 लान टेनिस स्पर्धा,  मुकाबलों के नतीजे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 नवम्बर। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 15 से 19 नवम्बर तक ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियन शिप सीरीज सीएस 7 अंडर 16 गल्र्स एंड बॉयज  का आयोजन यूनियन क्लब, और छग क्लब में किया जा रहा है।

इस टूर्नामेंट के प्रायोजक छग लघु वनोपज संघ है। रविवार14 नवम्बर को मेन ड्रा के साइन इन सम्यन्न हुएइस टूर्नामेंट के टूर्नामेंट डायरेक्टर महासचिव गुरुचरण सिंह होरा है टूर्नामेंट रेफरी साक्षी चुग एवं टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है।

पहले दिन के परिणाम  इस प्रकार रहे-

गल्र्स दूसरे  दौर-सेजल भूतड़ा  ने नाईमत शर्मा को 6-0,6-0 से नंदिका अग्रवाल ने सुहानी पाठक  को 6-3,6-1,से ईशा शर्मा ने आद्या मिश्रा को (यूपी) को6-2,0-6, 6-1, प्रिशा दास (ओडिशा) ने अनामया दुबे को 6-1,6-1 से,1आकृति सोनतुकरे (महाराष्ट्र) ने मिशका तायडे (महाराष्ट्र) को 6-0,6-1 से,पूर्वी सरवैया ने माहरीन कौर सैनी  को 6-1,6-2 से,अर्शप्रीत कौर हंस ने अनवी को 6-2,6-1 से, तुहिपका गंगबोईर  (आंध्रप्रदेश) ने हेमिका जिंदाल को 6-1,6-0 से,  हराकर क्वार्टर  फाइनल  में प्रवेश किया।

बॉयज दूसरे दौर के परिणाम-कुशाग्र जगवानी ने आदी  को 6-3,7-2 से अथर्वराज बलानी ने मो आरिज को 6-1,6-1,से,रोहीन प्रेमचंदनी ने वंश अग्रवाल को 6-0,6-1 से,ओम वर्मा (महाराष्ट्र) ने मानस गुप्ता (मध्यप्रदेश) को 6-2,6-0 से,मनकीरत सिंह ने सत्यकाम मिश्रा को 7-5,6-1 से, खिऱमन तांडी  ने जसवेद शर्मा को 6-1,6-4 से इमोन भट ने कुश झावर को 6-3,6-1 से  दक्ष जोतवानी ने कलश कुमार (वेस्ट बंगाल) को 6-0,6-1 से,हराकर क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया  मंगलवार को दोनों ही क्लबो में सिंगल्स के दूसरे दौर के एवं डबल्स के प्रथम दौर के मैच खेले जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news