बलरामपुर

निजी भूमि में बन रही थी सडक़, भूस्वामी ने जेसीबी लगाकर उखाड़ा
21-Nov-2021 9:14 PM
निजी भूमि में बन रही थी सडक़, भूस्वामी ने जेसीबी लगाकर उखाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 21 नवंबर। नगर पंचायत के द्वारा वार्ड क्रमांक 6 में 21 लाख की लागत से बन रही सीसी सडक़ एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। दरअसल वार्ड क्रमांक 06 में 18 सालों के लम्बे इंतजार के बाद बन रहा सडक़ निजी भू स्वामी के हस्तक्षेप करने के बाद विराम लग गया है।

इस वार्ड में नगर पंचायत के द्वारा जो सीसी सडक़ का निर्माण कराया जा रहा था, लगभग सभी भूमि निजी भूस्वामी की है। जिस पर आपत्ति जताते हुए एक भूस्वामी के द्वारा बेस की गई सडक़ को जेसीबी की मदद से लगभग 20 से 25 मीटर लंबा गड्ढा खोदकर मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। मार्ग बाधित होने से वार्डवासियों के सामने आने जाने के लिए परेशानी खड़ी हो गई है साथ ही इस वार्ड में अंग्रेजी माध्यम की शासकीय आत्मानंद विद्यालय के साथ-साथ सेंट जेवियर्स विद्यालय भी है, जहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं जो इस बाधित सडक़ के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

वार्ड क्रमांक 06 में 21 लाख लाख की लागत से बनाई जा रही सडक़ का टेंडर प्रक्रिया पर भी कई प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं?, आखिर निजी भूमि पर किस नियम के तहत निर्माण कार्य का टेंडर करा दिया गया और किस भूमि का खसरा नक्शा दर्ज कर प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। इस प्रकार के कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल विभाग के द्वारा किसी की निजी भूमि पर शासकीय निर्माण भूस्वामी की सहमति के बिना नहीं कराया जा सकता है, वहीं सीसी सडक़ बनने से पूर्व राजपुर नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा निजी भू स्वामियों से सडक़ हेतु सहमति की बात कह रहे हैं।

बहरहाल, इस तरह से अचानक बन रही सीसी रोड के सडक़ पर 20 से 25 मीटर लम्बा गड्ढा खोद देने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं और इससे वार्ड में रहने वाले वार्डवासियों के सामने आने-जाने के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।

सहमति के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा-कुशवाहा
इस संबंध में नगर पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा ने बताया कि सीसी सडक़ का कार्य प्रारंभ करने से पहले जमीन मालिकों से सहमति ली गई थी, परंतु अब किन कारणों से वे सडक़ खोदे हैं, मुझे जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों जमीन मालिकों से पुन: बात की जाएगी और सहमति के बाद ही आगे का कार्य कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news