बस्तर

एसपी ने किया ओडिशा व सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण
28-Nov-2021 9:43 PM
एसपी ने किया ओडिशा व सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण

गांजा-शराब तस्करी के नियंत्रण के लिए थाना प्रभारी नगरनार और चौकी प्रभारी बकावंड़ को किया निर्देशित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 नवंबर।
आज बस्तर एसपी ने ओडिशा व सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर गांजा एवं शराब तस्करी के नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी नगरनार और चौकी प्रभारी बकावंड़ को निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज उप पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा रविवार छत्तीसगढ़ एवं ओडिशाके सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमण कर पुलिसिंग का जायजा लिया गया। सीमावर्ती क्षेत्रों के अन्तर्गत ग्राम उलनार, टलनार, तारापुर, बजावंड़, पीठापुर, नलपावंड़, कोरटा, बदलावंड़ आदि सीमावर्ती गांव का भ्रमण कर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा एवं शराब तस्करी के नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी नगरनार और चौकी प्रभारी बकावंड़ को निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत आमजन के साथ सद्व्यवहार करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। दिसंबर में प्रारंभ होने वाले धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से ओडिशा से आने वाले धान पर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। साथ ही तारापुर, नलपावंड़ एवं बदलावंड़ में स्थापित चेक पोस्ट का मुआयना कर दुरूस्ती हेतु निर्देश दिया गया है।

उक्त भ्रमण में उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) हेमसागर सिदार, थाना प्रभारी नगरनार शिवशंकर गेंदलें, चौकी प्रभारी बकावंड एम्ब्रोस कुजूर एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news