बलरामपुर

टीकाकरण महाअभियान: अब तक 1 लाख 8 हजार को कोरोना टीके
29-Nov-2021 4:57 PM
टीकाकरण महाअभियान: अब तक 1 लाख 8 हजार को कोरोना टीके

लक्ष्य पूरा करने पर ताली बजाकर कलेक्टर ने किया टीम का उत्साहवर्धन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 29 नवम्बर।
कोविड संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा चक्र बनाने के संकल्प के साथ जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत अब तक 1 लाख 07 हजार 908 जिलेवासियों ने भरोसे का टीका लगवाया। जिले में 5 लाख 05 हजार 770 लोगों को कोविड का पहला डोज तथा 2 लाख 26 हजार 374 लोगों को दूसरा डोज लग चुका है।

जिले की बड़ी आबादी को कोविड का टीका न लगने के कारण प्रशासन ने विशेष महाअभियान के माध्यम से एक दिन में 1 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। जिसके लिए सभी पूर्व तैयारी के अनुरूप सुबह-सुबह ही वैक्सीन टीकाकरण दल तक पहुंच गया और टीकाकरण दल द्वारा अपने गंतव्य में पहुंचकर टीकाकरण की शुरुआत की गई। सुबह से ही मतदान की भांति लोग लंबी कतारों में खड़े रहकर टीका लगाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। जिले के नगरीय क्षेत्रों से लेकर सुदूर वनांचल के ग्रामों तक एक उत्सव जैसा माहौल देखा गया और प्रशासन की एक सुनियोजित पहल से वैक्सीनेशन महाअभियान पूरे दिन सफलता पूर्वक संचालित हुआ।

भौगोलिक रूप से दुरूह व पहाड़ी, पठारी क्षेत्र वाले बलरामपुर जिले के लिए 1 लाख वैक्सीनेशन बड़ी चुनौती मानी जा रही थी, किन्तु जिले के हर एक नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासन व पुलिस की टीम के सहयोग से यह लक्ष्य बौना साबित हो गया और छत्तीसगढ़ के सुदूर उत्तर-पूर्वी इस जिले ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने 1 लाख से अधिक टीका लगाने का पूरा करने पर प्रत्येक जिलवासी के साथ-साथ वैक्सीनेशन कार्य में जुटे शीर्ष से लेकर मैदानी अमले के अधिकारी-कर्मचरियों की सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस जिले में क्षमता की कमी नहीं है, यदि हम साथ मिलकर चले तो हर एक चुनौती का सामना कर जीत हासिल करेंगे। कोविड के इस लड़ाई में जिलेवासियों की इच्छाशक्ति व प्रशासन के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद देते हुए कलेक्टर ने कहा कि अब आगे और लड़ाई लडऩी हैं तथा जो लोग बचे हैं उन्हें भी टीका लगाकर अपना लक्ष्य पूरा करेंगे।

वैक्सीनेशन महाभियान में एक ओर जहां पूरा प्रशासनिक अमला जुटा रहा, वहीं कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीम का उत्साहवर्धन किया तथा लोगों से बात कर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। विकासखंड बलरामपुर के जाबर उपस्वास्थ्य केंद्र में दोपहर 2 बजे पहुंचे कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पाया कि वहां 180 लोगों के लक्ष्य के विपरीत 153 लोगों को टीका लग चुका था और कई लोग कतार में खड़े थे।

टीम के बेहतर कार्य के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि जिन सेशन साईट में लक्ष्य पूरा हो चुका है उन्हें ऐसे सेशन साइट में भेजा जाए जहां लोगों की लंबी कतार है। इसके पश्चात कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पचावल, महराजगंज तथा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में बने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री कुमार ने निरीक्षण के दौरान पाया कि लोग सुबह की तुलना में लोग दोपहर में कम संख्या में वैक्सीनेशन सेन्टर पहुंच रहे थे। उन्होंने वस्तुस्थिति से अवगत होने पर तत्काल डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये। दोपहर 03.00 बजे के बाद वैक्सीनेशन टीम नगरीय निकायों से लेकर सुदूर अंचलों के गांव, पारा-टोला, मोहल्लों में घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाया। सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख, पंचायतवार नोडल अधिकारी, राजस्व, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य तथा पंचायत स्तर के कर्मचारी दुर्गम, वनांचल, पहाड़ों तथा पाट क्षेत्रों के सुदूर गांवों में स्वयं जाकर लोगों को टीका लगवाने में जुटे रहे। टीकाकरण के लिए जुटे अधिकारियों ने बताया कि लोगों के मन से टीकाकरण का भय दूर करना भी बड़ी चुनौती रही, लेकिन सभी के सहयोग से टीकाकरण के भय व भ्रांतियों को भी दूर किया गया। सभी के सहयोग व प्रयास से ही विशेष टीकाकरण सत्र सफल हुआ है और लोगों ने उत्साह के साथ टीका लगाकर अपनी भागीदारी निभाई है।

जिला पंचायत सीईओ रीता यादव वैक्सीनेशन महाभियान के दौरान वाड्रफनगर क्षेत्र के दौरे पर रही। उन्होंने विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण करने के साथ ही लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया। वैक्सीनेशन महाअभियान में जिला नोडल की जिम्मेदारी संभाल रही  श्रीमती रीता यादव सभी अधिकारियों के साथ समन्वय कर उनकी समस्याओं को दूर करती रही तथा लगातार कंट्रोल रूम के सम्पर्क में रहकर वैक्सीनेशन के प्रगति की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पंडरी पहुंची जहां महिलाओं के वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियों को दूर कर उन्हें टीका लगवाया। वैक्सीन की आपूर्ति से लेकर, टीकाकरण दल के लिए समुचित व्यवस्था, उनके परिवहन व अन्य जरूरतों को पूरा करने में वे जुटी रही। वैक्सीनेशन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के माध्यम से लगातार समन्वय स्थापित कर उन्होंने टीकाकरण ही जानकारी ली और आवश्यकतानुसार जरूरतों को पूरा करने का दायित्व निभाया।

वैक्सीनेशन महाअभियान में जिला प्रशासन ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना-पुन्दाग को शामिल कर लोगों कोविड का टीका लगवाया। विकासखण्ड कुसमी के नक्सल प्रभावित चुनचुना-पुन्दाग में विशेष शिविर के माध्यम से टीकाकरण दल ने 300 लोगों को कोविड का टीका लगाया। चुनचुना पुन्दाग के लोगों में टीकाकरण अभियान को लेकर रूचि देखी गई तथा उत्साह के साथ उन्होंने टीका लगवाया।पुलिस प्रशासन ने भी वैक्सीनेशन महाअभियान में किया सहयोग, कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही लोगों को समझाइश देकर टीका लगवाने में की मदद वैक्सीनेशन महाअभियान में लक्ष्य के अनुरूप 1 लाख से अधिक लोगों को टीका लगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news