बस्तर

अवैध खनिज परिवहन, 4 गाडिय़ां जब्त
03-Dec-2021 9:11 PM
अवैध खनिज परिवहन,  4 गाडिय़ां जब्त

जगदलपुर, 3 दिसम्बर। आज जिले के नगरनार, जगदलपुर, कुम्हरावण्ड एवं सेमरा क्षेत्र में 2 वाहनों में गौण खनिज रेत के तथा 2 वाहनों में चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर परिवहनकर्ता के विरूद्ध अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
 
प्रभारी खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि खनिज विभाग के जांच दल के दौरान द्वारा टिप्पर क्रमांक सीजी 18 एच 1656 और टिप्पर क्रमांक सीजी 17 केजे 8611 को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसी तरह चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए हाईवा क्रमांक सीजी 17 केटी 9991, टिप्पर क्रमांक सीजी 18 एच 2190 को पकड़ा गया। इन सभी वाहनों को गौण खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news